कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है। ऐसे में इस वायरस से बचने के लिए लोग आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग हाथ धोने के लिए साबुन की जगह हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। हैंड सैनिटाइजर हाथों में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करने में मदद करता है। लेकिन कई लोगों को सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की आदत सी हो गई है। ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि सैनिटाइजर का इस्तेमाल कब करना चाहिए और कब नहीं। आइए जानते हैं-

खाने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल ना करें: हैंड सैनिटाइजर को बनाने के लिए कई हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसमें अल्कोहल भी अधिक मात्रा में मौजूद होता है ताकि बैक्टीरिया और वायरस नष्ट हो सकें। तो यदि आप खाने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें मौजूद अल्कोहल और केमिकल खाने के जरिए पेट में जाते हैं और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा पेट से जुड़ी समस्या को भी बढ़ाते हैं।

मास्क पर ना करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल: अधिक खुशबूदार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से बचें। सेंटेड सैनिटाइजर विषाक्त पदार्थों और केमिकल्स से भरे हुए होते हैं। इसके कारण मिचली या उल्टी जैसा महसूस होने की समस्या हो सकती है। इसलिए मास्क को भूलकर भी हैंड सैनिटाइजर से साफ ना करें।

चेहरे को बार-बार छूने से बचें: डॉक्टर्स और विशेषज्ञों का कहना है कि हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को बार-बार हाथ से टच ना करें। सैनिटाइजर में मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद चेहरा टच करेंगे तो एलर्जी, दाने, त्वचा में सूजन आदि जैसी समस्या हो सकती है।

साबुन या पानी का अधिक करें इस्तेमाल: सैनिटाइजर को लगातार इस्तेमाल करने के बजाय अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें। खासकर जब आप ऑफिस और घर में रहे तो को बार-बार ना इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंच सकता है और आपकी सेहत को ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।