चीन के वुहान शहर से शुरू हुए सार्स वायरस ( Sars Virus) का कहर दुनिया के कई देशों में फैलते जा रहा है। चीन के अलावा जापान, कोरिया में भी इस वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के बाद भारत में भी इसके प्रति सतर्कता बढ़ाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस वायरस के प्रति सचेत करने में जुटी हुई है।
डायबिटीज के रोगी बरतें अधिक सतर्कता- राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार डॉ. एसी धारीवाल ने कहा, डायबिटीज या निमोनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि उनका इम्युनिटी सिस्टम बाकियों की तुलना में कमजोर होती है। इस वजह से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मरीजों को जुकाम, नाक बहना, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
इंसानों से इंसानों के संक्रमण की अब तक नहीं हुई है पुष्टि- डॉ. धारीवाल के मुताबिक अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में सांप का मांस खाना इस वायरस के संक्रमण की संभावित वजह है। वहीं, इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि यह वायरस जीव जंतुओं से इंसानों में फैलता है। हालांकि एक इंसान से दूसरे इंसान में इस वायरस का संक्रमण होता है या नहीं, इस बात का अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है। डब्लूएचओ (WHO) के मुताबिक यह एक कोरोनावायरस है, जिसमें लोगों को 6 तरीकों के वायरस से संक्रमण का खतरा होता है। लेकिन सार्स वायरस से इसकी संख्या 7 हो गई है।
क्या कर रही है सरकार- स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले तीन दिनों में विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सभी हवाई अड्डों पर निगरानी तंत्र को अलर्ट पर रखा हुआ है। चीन से आने वाले यात्रियों की पूरी जांच की जा रही है, साथ ही उन यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) भी करवाया जा रहा है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों और बाकी जनजातीय क्षेत्रों में कोरोनावायरस के खतरे को लेकर लोगों को सावधान किया जा रहा है। दूरदराज के जनजातीय इलाकों में इस वायरस के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इंटीग्रेटिड सर्विलांस प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है।
बचाव के हैं ये तरीके- हालांकि वैज्ञानिकों के अनुसार इस वायरस से बचाव के लिए कोई भी टीका नहीं बना है। पर हर व्यक्ति को साफ-सफाई को लेकर जागरुक होने की जरूरत है। वहीं, इस वायरस से जूझ रहे मरीजों से भी कुछ समय के लिए दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि यह वायरस सांस के जरिये फैलती है या नहीं, इस बात को लेकर वैज्ञानिक अभी स्पष्ट नहीं हैं। इसके साथ ही कुछ भी करने के बाद हाथ धोना न भूलें।