Diabetes Type 2 Symptoms: अस्वस्थ खानपान और शारीरिक असक्रियता के कारण कई लोग डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं। ये एक लाइलाज बीमारी है जिसके दो प्रकार होते हैं। वर्तमान समय में टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार मधुमेह के लगभग 95 फीसदी मरीज टाइप 2 के मरीज हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2030 तक भारत में 9.8 करोड़ लोग टाइप 2 डायबिटीज के घेरे में होंगे। ऐसे में ये समझना बेहद जरूरी है कि किन लक्षणों के द्वारा टाइप 2 डायबिटीज को पहचानना संभव होगा।

क्या है डायबिटीज टाइप 2: हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वयस्कों में टाइप 2 डायबिटीज के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। इस स्थिति में मरीज के शरीर में मौजूद कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति प्रतिक्रिया नहीं दे पाती है। जब सेल्स इस हार्मोन को रिस्पॉन्ड नहीं करते हैं तो ब्लड में ग्लूकोज ज्यादा मात्रा में पहुंचने लगता है। इसके अलावा, डायबिटीज टाइप 2 के कारण शरीर में इंसुलिन के उत्पादन में भी गिरावट देखने को मिलती है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बीमारी के मुख्य कारण खराब जीवन शैली, मोटापा, ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस और नींद की कमी है। क्या हैं टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण –

जानें क्या है टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज में अंतर

वजन में गिरावट: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमें बॉडी ग्लूकोज का इस्तेमाल नहीं कर पाता है, इस वजह से ब्लड में इसकी मात्रा बढ़ने लगती है। रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ता है तो डायबिटीज से जुड़े जोखिम भी ज्यादा होते हैं। बता दें कि ग्लूकोज से ही शरीर को ऊर्जा मिलती है, लेकिन मधुमेह रोगियों का शरीर एनर्जी के लिए फैट का इस्तेमाल करता है जिससे वजन में गिरावट देखने को मिलती है।

थकान और कमजोरी: एक्सपर्ट्स के मुताबिक यदि पूरे दिन आराम करने और ठीक से डाइट फॉलो करने के बावजूद भी लोग अत्यधिक थकान महसूस करते हैं तो ऐसा उच्च रक्त शर्करा के कारण हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मधुमेह रोगियों के शरीर में ऊर्जा की मात्रा कम होती है।

शरीर के इन हिस्सों में दर्द हो सकता है डायबिटीज का संकेत, जानें

ज्यादा भूख-प्यास लगना: डायबिटीज से ग्रस्त मरीज अक्सर डिहाइड्रेटेड महसूस करते हैं और उन्हें भूख भी ज्यादा लगती है। विशेषज्ञों के मुताबिक जिन लोगों को बार-बार प्यास लगे या फिर पानी पीने के बावजूद गला सूखा रह जाए तो ऐसा शरीर में हाई ब्लड शुगर के कारण हो सकता है। इसके अलावा, उन्हें फूड क्रेविंग भी अधिक होती है।

पुरुषों में क्या होते हैं ब्लड शुगर बढ़ने के लक्षण?