Diabetes Early Symptoms: ब्लड शुगर बढ़ जाना यानी हाइपरग्लाइसेमिया ( टाइप 2 मधुमेह) की समस्या पहले व्यक्ति की उम्र बढ़ने पर देखने को मिलती थी या अनुवांशिक कारणों से ये दिक्कत होती थी, लेकिन बदलती जीवन शैली के कारण अब इसकी चपेट में छोटे बच्चे और युवा भी आने लगे हैं। ऐसे में यह जान लेना बेहद ज़रूरी है कि हाई ब्लड शुगर के लक्षण क्या हैं, ताकि अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया जा सके। आइए जानते हैं हाई ब्लड शुगर के आम लक्षणों के बारे में…
प्यास अधिक लगना और बार-बार पेशाब आना: अमेरिकन डायबिटीज़ एसोसिएशन के मुताबिक़ ये दिक्कतें ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के अहम लक्षणों में से एक हैं। हमारे ब्लड में मौजूद हाई शुगर किडनी और यूरिन तक पहुंचता है। हम पर्याप्त पानी पीते हैं फिर भी हमें बार बार पानी पीने की ज़रूरत महसूस होती है और बार-बार पेशाब भी लगता है।
चक्कर आना: हाइपरग्लाइसेमिया में चक्कर आना आम बात होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे शरीर के ब्लड शुगर के स्तर में बदलाव होता है। अगर व्यक्ति ज़्यादा वजनी है तो भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर उसे चक्कर आना जैसे समस्या होती है।
सांस लेने में तकलीफ़: हाल ही में हुए एक शोध से पता चला कि हाई ब्लड शुगर वाले लोगों में रेस्ट्रिक्टिव फेफड़े की बीमारी जिसे आरएलडी भी कहा जाता है, विकसित होने का खतरा ज़्यादा होता है। इससे व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ़ होती है। ये शोध जर्मनी के हेडेलबर्ग हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी के स्टीफन कोफ ने किया था।
पेट दर्द: ब्लड शुगर लेवल जब बढ़ता है तो हमारे शरीर में बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं। खाना खाने के बाद अगर पेट दर्द अथवा गैस होने लगे तो ये मधुमेह का संकेत हो सकता है।
कमज़ोर प्रतिरोधक क्षमता: शरीर में शुगर लेवल बढ़ने पर हमारा इम्यून सिस्टम सही से काम नहीं कर पाता। इस कारण व्यक्ति को कब्ज और दूसरी अन्य पेट की बीमारियां होने लगती है।
थकान: थकान डायबिटीज टाइप 2 के आम लक्षणों में से एक है जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। आमतौर पर बिना काम के भी अगर लोग थका-थका महसूस करते हैं तो मधुमेह इसका एक कारण हो सकता है। सामान्य तौर पर बॉडी में मौजूद कोशिकाओं में खून के जरिये शुगर पहुंचता है, जबकि शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने से इस प्रक्रिया में रुकावट आती है। इससे शरीर में ऊर्जा की कमी आ जाती है।