मधुमेह यानी डायबिटीज (Diabetes) को साइलेंट किलर माना जाता है। ये एक बेहद गंभीर बीमारी है जिसमें पीड़ित के ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा अनकंट्रोल तरीके से बढ़ने लगती है। फिलहाल इस गंभीर बीमारी का कोई सटीक इलाज भी नहीं है। डायबिटीज पेशेंट के ब्लड में हाई लेवल में मौजूद ग्लूकोज धीरे-धीरे किडनी, हार्ट, आईज और शरीर के कई अंगों के लिए खतरा बनती चली जाती है। कई बार परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि व्यक्ति को सांस तक लेने में कठिनाई होने लगती है। धीरे-धीरे कमजोरी बॉडी को जकड़ लेती है, ऐसे में पीड़ित की जरा सा भी चूक उसे अस्पताल तक जाने को मजबूर कर देती है। वहीं, अधिक चिंता की बात यह है कि कई बार पेशेंट को पता ही नहीं चल पाता है कि उसके ब्लड में धीरे-धीरे ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगी है। जानकारी के आभाव में पीड़ित को समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है और ऐसे में ये समस्या और खतरनाक हो जाती है।

इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको ब्लड ग्लूकोज लेवल बढ़ने के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये लक्षण बॉडी में नजर आने पर डायबिटीज रोगी समझ जाएं कि उनका बल्ड ग्लूकोज धीरे-धीरे खतरे के लेवल तक पहुंच गया है।

ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान

एक्जिमा

एक्जिमा एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति की त्वचा पर ड्राई पैच होने लगते हैं। वैसे तो ये समस्या कई अन्य कारणों के चलते भी हो सकती है, लेकिन डायबिटीज के रोगियों में एक्जिमा एक नॉर्मल प्रॉब्लम है। ब्लड शुगर हाई होने का सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ता है जिससे एक्जिमा के अलावा त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपको इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो एक बार डायबिटीज की जांच जरूर करा लें।

धुंधला दिखना

अगर अचानक आपको धुंधला दिखने की समस्या का सामना करना पड़े, तो ये भी हाई ब्लड शुगर के लक्षण हो सकते हैं। हाई ब्लड शुगर आंखों को कमजोर बनाने का काम करता है।

मानसिक समस्याओं का सामना करना

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्लड शुगर लेवल जब लंबे समय तक हाई बना रहता है तो याददाश्त, तनाव, नींद ना आना या जैसी समस्याएं व्यक्ति को घेरना शुरू कर देती हैं। ब्लड ग्लूकोज लेवल बढ़ने का दिमाग की नसों पर प्रभाव पड़ता है, जिससे दिमाग का कामकाज धीमा हो सकता है।

जल्दी किसी इंफेक्शन की चपेट में आना

अगर आप बार-बार किसी ना किसी तरह के इंफेक्शन की चपेट में आ जाते हैं या संक्राम रोग आपको जल्दी हो जाता है, तो एक बार अपना ब्लड शुगर लेवल जरूर चैक करा लें। ये इस बात की निशानी है कि आपका ब्लड शुगर लेवल हाई चल रहा है।

काम पर कम फोकस कर पाना

अगर आपको लंबे समय से किसी भी काम में फोकस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या हर समय कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती है, तो ये भी हाई शुगर लेवल के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में इन तमान लक्षणों के नजर आने पर बिना लापरवाही बरते तुरंत जांच कराएं। देरी होने पर ये समस्याएं अधिक बढ़ सकती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।