बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मंगलवार को दिल की गति बढ़ने की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा। दीपिक हैदराबाद में अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली फिल्म Project K की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के दौरान दीपिका हार्ट रेट बढ़ने की वजह से घबराहट महसूस कर रही थीं, उन्हें तुरंत कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। डॉक्टरों के मुताबिक दीपिका की घबराहट का कारण दिल से जुड़ा विकार है।
हार्ट रेट तेजी से बढ़ना दिल की बीमारी का संकेत देता है। आजकल युवाओं में दिल से जुड़े रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) की मृत्यु भी दिल की बीमारी से हुई है। हार्ट रेट बढ़ने को मेडिकल भाषा में हार्ट एरिथमिया कहा जाता है जिसकी वजह से दीपिका को अस्पताल जाना पड़ा। आइए जानते हैं कि हार्ट एरिथमिया (Heart Arrhythmia) क्या है? उसके लक्षण कौन-कौन से हैं और इसका कारण क्या है।
हार्ट एरिथमिया (Heart Arrhythmia)क्या है? हार्ट एरिथमिया उस स्थिति को कहते हैं जब हार्ट बीट इर्रेगुलर हो जाती है। हार्ट एरिदमिया दिल का एक विकार है, जिसमें दिल की धड़कन असामान्य और अनियमित हो जाती है। नारायना हेल्थ के डॉक्टर विवेक चतुर्वेदी के मुताबकि हार्ट एरिदमिया एक हार्ट डिसऑर्डर है। इस परेशानी के लगातार होने से जान को खतरा हो सकता है।
हार्ट एरिथमिया के लक्षण कौन-कौन से हैं:
- दिल की तेज धड़कन होना,
- दिल की धड़कन का कम होना
- अनियमित धड़कन,
- गर्दन या सीने में फड़फड़ाहट होना
- दिल की धड़कन जो अक्सर या तेजी से धड़कती है, जिससे छाती या गर्दन में फड़फड़ाहट होती है
- धड़कनों के बीच दिल के रुकने का अहसास
- कमज़ोरी
- थकान
- ब्लड प्रेशर कम होना
- सिंकोप यानि बेहोशी होना जो तब होती है जब हृदय मस्तिष्क को पर्याप्त रक्त पंप नहीं करता
- हल्का सिरदर्द, कमजोरी या चक्कर आना, जो आमतौर पर केवल कुछ सेकंड तक रहता है
- सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ
- छाती में दर्द
- पेट में सूजन होना।
हार्ट एरिथमिया की समस्या के कारण: ये परेशानी शराब का ज्यादा सेवन करने,ज्यादा कॉफी पीने, दिल से जुड़ी कोई समस्या होने, धूम्रपान, खराब डाइट का सेवन करें, हर्बल दवाईयों का सेवन करने से हो सकती है।
हार्ट एरिथमिया (Heart Arrhythmia) से खतरा: ये एक दिल से जुड़ी समस्या है। एरिथमिया की इस समस्या के निदान के लिए एरिथमिया टेस्ट की जरूरत होती है। एरिथमिया टेस्ट कई तरह के होते हैं, जो अलग अलग व्यक्ति के लिए अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
