Coronavirus Outbreak and Fear: पूरी दुनिया कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो चुकी है।  इस बीच भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जहां एक तरफ, देश की राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति को इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है वहीं तेलंगाना में भी कोरोना वायरस का एक मरीज मिला है। दोनों ही व्यक्ति इटली और दुबई से हाल में ही भारत लौटे थे। उधर, नोएडा के एक स्कूल में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया है।

नोएडा के स्कूल में पनपा कोरोना वायरस का डर: नोएडा के एक स्कूल में कोरोना वायरस के संदेह पर 2 बच्चों के ब्लड सैम्पल्स को जांच के लिए भेजा गया है। ‘दी इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक खबर की मानें तो ये बच्चे अन्य बच्चों के साथ एक बर्थडे पार्टी में गए थे जहां एक व्यक्ति पहले से ही कोरोना वायरस से पीड़ित था। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में मौजूद स्कूल क दूसरे बच्चे भी इस वायरस के चपेट में आ सकते हैं जिस वजह से स्कूल में 3 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। नोएडा के सीएमओ ने बताया कि प्रशासन कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दीपिका पादुकोण ने स्थगित किया अपना प्रोग्राम: कोरोना वायरस के घातक प्रकोप को देखते हुए दीपिका पादुकोण ने फ्रांस जाने के अपने प्रोग्राम को टाल दिया है। बता दें कि वो पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने जाने वाली थी। उन्हें एक लग्जरी फैशन हाउस द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन फ्रांस में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और लोगों की मौत का कारण बन रहा है। इस वजह से दीपिका ने वहां न जाने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं मिलाएंगे श्रीलंकाई खिलाड़ियों से हाथ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम आने वाले दिनों में टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका जाएगी। लेकिन कोरोना वायरस का खौफ टीम के खिलाड़ियों पर भी हावी हो गया है। टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने बताया कि कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है और इससे बचाव के लिए टीम के सभी खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम ने सभी खिलाड़ियों को जरूरी निर्देश और व्यावहारिक सलाह दी है। इस वायरस से बचाव के लिए खिलाड़ी कम से कम लोगों के संपर्क में आएंगे।