Coronavirus Symptoms: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है, इस घातक वायरस से दुनिया भर में लगभग 190 देश जूझ रहे हैं। अब तक 2.81 मिलियन से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं भारत में भी ये संख्या 28 हजार पार कर चुकी है। हालांकि, इस बीच जो अधिक चिंता का विषय है वो है कोरोना वायरस के असिंप्टोमैटिक कैरियर्स, यानि कि वो लोग जिनमें बहुत कम या न के बराबर लक्षण देखने को मिलते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण होने पर आमतौर पर बुखार, कफ, थकान, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण सामने आते हैं। लेकिन अब अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 6 नए लक्षणों को इनमें जोड़ा है। आइए जानते हैं-
CDC ने बताए ये नए लक्षण: सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानि कि CDC ने स्वाद या गंध में पहचान की शक्ति में कमी होना, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, ठंड से शरीर कंपकपाना, गले में खराश और सिरदर्द जैसी समस्याओं को कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल किया है। इसके अलावा, पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस को भी इस घातक वायरस का एक लक्षण माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये वायरस केवल रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स से ही नहीं बल्कि नेजल व आई फ्लूइड्स से भी अपना संक्रमण दूसरों में फैला सकता है।
पहले थे केवल इतने ही सिंपटम्स: सीडीसी ने पहले कहा था कि बुखार, कफ, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण में होते हैं। इसके अलावा, छाती में लगातार दर्द या दबाव, भ्रम या अक्षमता उत्पन्न होना, चेहरा या होंठ नीला पड़ना आदि समस्याएं भी कई लोगों में देखी गई हैं। WHO और CDC की मानें तो जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. वैस-वैसे ही इसके लक्षणों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
त्वचा के रंग में आ रहा है बदलाव: कई वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि जो मरीज कोरोना से संक्रमित होते हैं, उनकी त्वचा का रंग बदलने लगता है, साथ ही उनके शरीर में लाल चकते भी होने लगते हैं। उनका कहना है कि दूसरे वायरस की तरह कोरोना भी अलग-अलग मरीजों पर विभिन्न तरह के लक्षण दिखाता है। कई मामलों में केवल एक छोटा सा मुहांसा या लाल चकता भी वायरस का लक्षण हो सकता है। अगर इटली के आंकड़ों को माना जाए तो अस्पातल में भर्ती प्रत्येक पांच कोरोना मरीजों में से एक में त्वचा के रंग में बदलाव और लाल चकत्ते जैसे लक्षण देखे गए हैं।