Travelling Tips during Coronavirus: कोरोना वायरस के इस दौर में हर व्यक्ति स्वस्थ और संक्रमण मुक्त रहना चाहता है। ऐसे में सबसे सुरक्षित स्थान घर होता है। लेकिन किसी कारणवश अगर लोगों को बाहर जाने के लिए हवाई यात्रा करनी पड़े तो विशेषज्ञों का मानना है कि खिड़की वाली सीट सेफ्टी के नाते लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकती है। इनसाइडर में छपी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र मिलता है। हालांकि, यात्रा के दौरान वायरस से बचाव में जो सबसे जरूरी चीज है वो मास्क पहनकर रहना ही है। ट्रैवल करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है, आइए जानते हैं विस्तार से –

क्यों ‘विंडो साइड’ है अधिक सेफ: रिपोर्ट के अनुसार पहली सीट जिसे अंग्रेजी में Aisle सीट कहते हैं, वहां बैठे लोगों में संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आते-जाते लोगों के सबसे समीप वही व्यक्ति होगा। साथ ही, उसके हाथों या सीट से अन्य  लोगों का  संपर्क भी ज्यादा होने की गुंजाइश रहती है।

मेंटेन रहता है डिस्टेंस: एक्सपर्ट्स का मानना है कि संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले ड्रॉपलेट के संपर्क में आने से ही दूसरे लोग कोरोना वायरस से इंफेक्टेड होते हैं। लेकिन खिड़की वाली सीट पर बैठा व्यक्ति दूसरें लोगों से बेहद दूर होता है। रिपोर्ट के मुताबिक पहली व तीसरी सीट के बीच 3 मीटर से भी अधिक दूरी होती है, जो लोगों में संक्रमण का खतरा कम करती है।

इन बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी: स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार जब तक इस खतरनाक वायरस का इलाज नहीं आ जाता है, तब तक सतर्कता व जागरुकता ही बचाव के हथियार हैं। बता दें कि CDC जहां इस दौरान ट्रैवल न करने की सलाह देती है, वहीं, उसका ये भी कहना है कि अधिकतर वायरस या कीटाणु फ्लाइट में आसानी से नहीं फैलते हैं क्योंकि प्लेन में हवा फिल्टर होती है। हालांकि, लोगों को हवाई यात्रा के दौरान सरकार व एयरलाइन द्वारा जारी किये गए गाइडलाईन को फॉलो करना चाहिए। साथ ही कुछ बातों का ख्याल रखना भी आवश्यक है।

पैसेंजर्स को ट्रैवल करते वक्त पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, हर वक्त मास्क लगाए रहना भी जरूरी है। छोटी यात्रा में शौचालय का इस्तेमाल करने से बचें। उपयोग के बाद हाथ धोने से आप सुरक्षित रहेंगे। यात्रा के दौरान अपने हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहें। अगर आप कोई भी चीज को छूते हैं तो सबसे पहले जाकर हाथ धोएं। हाथ धोना पॉसिबल न हो तो इस बात का ध्यान रखें कि उस हाथ से आप अपना आंख और नाक न टच करें।