Covid Vaccine Side Effects: पिछले दिनों सोशल मीडिया खासकर वाट्सऐप पर एक फोटो धड़ल्ले से शेयर की जा रही है जिसके अनुसार युवतियों को वैक्सीन लेने से पहले अपने माहवारी के तारीखों को ध्यान में रखना चाहिए। इस फोटो में लिखा है कि पीरियड्स के दौरान इम्युनिटी बेहद कमजोर होती है, ऐसे में माहवारी से 5 दिन पहले और बाद तक टीका लगाने से लड़कियों को बचना चाहिए। किसी भी बीमारी या महामारी के साथ फैलती है अफवाहें जिससे बचना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि इस विषय को लेकर विशेषज्ञों का क्या कहना है –
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक उन्हें ऐसा कोई भी डाटा प्राप्त नहीं हुआ है जिसके बुनियाद पर ये कहा जा सके कि कोविड वैक्सीन माहवारी को प्रभावित करती है।
जब से ये वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, ट्विटर पर कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया है। इसके मुताबिक 1 मई से 18 वर्ष की आयु से ऊपर सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध होंगे जिसे लेने में कोई भी घबराने की बात नहीं है।
A lot of patients messaging me asking if it’s safe/ effective to take the vaccine during their period. Some silly WhatsApp rumour has spooked everyone.
Your period has no effect on the vaccine efficacy.
Take it as soon as you can.
Spread the word, please.
— Dr. Munjaal V. Kapadia (@ScissorTongue) April 24, 2021
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मुंजाल वी कपाड़िया ने ट्विटर पर लिखा है न तो वैक्सीन माहवारी को प्रभावित करती है और न ही पीरियड्स झेल रही महिलाएं अगर टीका लेती हैं, तो इससे वैक्सीन का असर कम होगा। इस बात का ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। वहीं, एक अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने लिखा है कि उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज माहवारी में रहते हुए ही लिए हैं।
वो आगे लिखती हैं कि अस्पताल में काम करने के कारण टीका लेने के बावजूद वो कोरोना संक्रमित हुईं। लेकिन बगैर किसी डैमेज के एक सप्ताह के भीतर ही वो ठीक हो गईं, इसके लिए वो वैक्सीन की शुक्रगुजार हैं। उन्होंने लिखा है कि कृप्या कर गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी टीका लें, ये आपकी जान बचाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी-किसी को वैक्सीन से हल्के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
क्या हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स: यूके के दो शोधकर्ताओं जिन्होंने वैक्सीन ले लिया था, उनके मुताबिक टीका लेने के बाद बुखार, थकान, चक्कर, प्रभावित जगह में दर्द, हाथ उठाने में दिक्कत जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा, कुछ महिलाओं को लेट या हैवी पीरियड्स की शिकायत भी हो रही है, लेकिन इसमें घबराने की बात नहीं है।