रोजाना मीठा पेय पदार्थ पीने से महिलाओं में लिवर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि अमेरिका में वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि जो महिलाएं रोजाना शुगर वाले ड्रिंक का सेवन करती हैं उनको लिवर कैंसर और क्रॉनिक लिवर कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है जो मौत का जोखिम बढ़ा देता है। ब्रिघम और वीमेन अस्पताल, यूएस के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए अध्ययन के मुताबिक शोधकर्ताओं नें रिसर्च में 98,786 पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाएं शामिल की थीं। डब्ल्यूएचआई (WHI) का ये अध्ययन हृदय रोग, स्तन और कोलोरेक्टल कैंसर और रजोनिवृत्त महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने पर केंद्रित था।

शोधकर्ताओं ने पाया कि समूह में शामिल महिलाएं जिन्होंने प्रतिदिन एक या अधिक शुगर वाले ड्रिंक का सेवन किया उनमें 6.8 प्रतिशत महिलाओं में लीवर कैंसर का खतरा 85 प्रतिशत और क्रोनिक लीवर रोग से मृत्यु दर का खतरा 68 प्रतिशत अधिक था। ये अध्ययन 20 साल तक महिलाओं पर नज़र रखने के बाद किया गया है। अध्ययन में कहा गया है कि इस डेटा की तुलना उन लोगों से की गई जो प्रति माह तीन से कम शुगर वाले ड्रिंक पीती थी।

जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (जेएएमए) नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन के पहले लेखक लोंगगैंग झाओ ने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार शुगर वाले ड्रिंक का सेवन और क्रॉनिक लिवर डिजीज मृत्यु दर के बीच संबंध की रिपोर्ट करने वाला यह पहला अध्ययन है।

कौन से Sugary Drinks से लीवर को होता है खतरा

रिसर्च में शामिल जिन महिलाओं को लिवर से जुड़ी बीमारी थी उन्होंने रोजाना फ्रूट जूस और सॉफ्ट ड्रिंक पीने की बात बताई है। रिसर्च में शामिल महिलाओं ने बताया कि उन्होंने आर्टिफिशियल ड्रिंक्स का भी सेवन किया है। मीठे पेय पदार्थ पीने और लंबे समय तक लिवर की बीमारी के कारण मौत होने के बीच संबंध का पता लगाने वाला यह पहला अध्ययन है।

शोधकर्ताओं ने लिवर कैंसर की घटनाओं और क्रोनिक लिवर रोग जैसे फाइब्रोसिस, सिरोसिस, या क्रोनिक हेपेटाइटिस के कारण होने वाली मृत्यु दर को देखा जिसे मेडिकली वेरिफाई किया गया था। रिसर्च के मुताबिक Sugary Drinks लिवर कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं इसे प्रमाणित करने के लिए अभी और अधिक अध्ययन की जरूरत है।