Osteoporosis risk in women: साबुन, टूथपेस्ट या अन्य पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में ट्रायक्लोजन नामक केमिकल मौजूद होता है जो एंटी-बैक्टीरियल गुण की तरह काम करता है। लेकिन एक शोध में पाया गया है कि इस केमिकल के कारण ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ट्रायक्लोजन एक एंडोक्राइन-डिसरप्टिंग केमिकल होता है जिसे हाल के वर्षों में यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा ओवर-द-काउंटर हैंड सैनिटाइज़र द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।

जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित शोध, अपने आप में पहला एक ऐसा शोध है जो बोन मिनरल डेंसिटी और ऑस्टियोपोरोसिस के साथ ट्रायक्लोजन एक्सपोजर के संबंध को दिखाता है। कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के माध्यम से एक व्यक्ति साबुन, हैंड सैनिटाइटर, टूथपेस्ट और माउथवॉश या फिर दूषित पानी के कारण ट्राइक्लोजन के संपर्क में आता है।

चीन के हांग्जो मेडिकल कॉलेज स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के यिंगजुन ली ने कहा, “प्रयोगशाला अध्ययनों से पता चला है कि ट्रायक्लोजन से कोशिका की रेखाओं या जानवरों में बोन मिनरल डेंसिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।” ली ने कहा, “हालांकि, ट्रायक्लोजन और मानव हड्डियों के स्वास्थ्य के बीच संबंध के बारे में बहुत कम जानकारी है।” शोधकर्ताओं ने ट्रायक्लोजन और हड्डी के स्वास्थ्य के बीच संबंध को निर्धारित करने के लिए 1,848 महिलाओं के डेटा का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि महिलाओं के यूरिन में ट्राइक्लोसन उच्च मात्रा में मौजूद होता है जिसके कारण हड्डियों की समस्या रहती है।

ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण:
ऑस्टियोपोरोसिस का कोई खास लक्षण नहीं होता है। लेकिन यदि आपकी हड्डी पर हल्की सी चोट लगे और हड्डी फ्रैक्चर हो जाए तो यह आपके लिए एक बड़ा संकेत हो सकता है कि आप ऑस्टियोपोरोसिस के शिकार हैं। इसके अलावा जल्दी थकावट महसूस करना, शरीर में दर्द और ऐंठन महसूस करना और कमर में तेज दर्द होना भी ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण होते हैं। यदि समय रहते इस दर्द का इलाज नहीं करवाया गया तो दर्द धीरे-धीरे बढ़ता जाता है।

(और Health News पढ़ें)