पेशाब करते समय जलन या दर्द को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि पेशाब करते समय अगर आप जलन महसूस करते हैं, तो यह कोई आम बात नहीं है। यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। दरअसल, कई बार लोग पेशाब में जलन होने को छोटी-मोटी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये डिहाइड्रेशन, पेशाब की नली की सूजन, पेशाब की नली का जीवाणु संक्रमण (बैक्टीरियल इन्फेक्शन), किडनी की समस्याएं व यौन संचारित बीमारियां भी हो सकती हैं। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद, रेजिडेंट डॉक्टर, डॉ. मनीष जैन ने बताया कि पेशाब में जलन होने पर क्या समस्या हो सकती है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।

डिहाइड्रेशन

जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जाती है, शरीर का पानी पसीने के रूप में निकलता रहता है, जिससे चलते शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इससे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए।

पेशाब की नली की सूजन

यह स्थिति पुरुषों और महिलाओं दोनों में हो सकती है। इसमें पेशाब की नली में सूजन आ जाती है, जिससे जलन होती है। यह भी कई बार संक्रमण या यौन रोग के कारण होती है।

पेशाब की नली का जीवाणु संक्रमण (बैक्टीरियल इन्फेक्शन)

यह पेशाब में जलन का सबसे सामान्य कारण है, खासकर महिलाओं में समस्या अधिक होती है। इसमें बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट में संक्रमण कर देते हैं, जिससे पेशाब करते समय जलन, बार-बार पेशाब आने की इच्छा और पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है। इसके अलावा बुखार भी आ सकता है।

पथरी

गुर्दे (किडनी), यूरिटर, ब्लैडर में पथरी होने पर पेशाब के रास्ते में रुकावट और जलन हो सकती है। इसके साथ-साथ तेज पेट दर्द, पेशाब में खून आना और उल्टी जैसे लक्षण हो सकते हैं।

बचने के उपाय

  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
  • अधिक समय तक पेशाब न रोकें
  • यौन संबंध के बाद पेशाब करें
  • अपने पेल्विक क्षेत्र की साफ सफाई का ध्यान रखें

पेशाब में जलन को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। यह कई बीमारियों का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर, आपको पेशाब में जलन का एहसास होता है, तो यह कुछ घरेलू उपाय आप अपना सकते है। इसके अलावा बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयों का सेवन न करें और न ही किसी केमिस्ट या फार्मासिस्ट से दवाई लें।

  • नारियल पानी और नींबू पानी का सेवन करें
  • क्रैनबेरी जूस का सेवन करें
  • अजवाइन का काढ़ा या जीरा पानी

जो भी आप खाते हैं वो पेट में भरा रहता है तो इन 2 चीजों से बढ़ाएं हाज़मा, ब्लोटिंग और गैस से मिलेगा छुटकारा, एक्सपर्ट से जानिए कैसे। पूरी जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करें।