रोज़ाना हज़ारों लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल या जीवित रहने के लिए रक्तदान से मिले खून या खून से निकलने वाले दूसरे अवयवों की ज़रूरत पड़ती है। अमेरिकन रेड क्रॉस के अनुसार, एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को इससे भावनात्मक और शारीरिक फायदा होता है। रक्तदान अपने आसपास के लोगों की मदद करने और समुदाय से जुड़ने का एक माध्यम है।

मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरों की मदद करने से:

  • तनाव कम होता है
  • आप भावनात्मक रूप से बेहतर बनते हैं
  • शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है
  • नकारात्मक भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है
  • आपस में जुड़ने की भावना आती है और एकाकीपन कम होता है

ज़्यादा से ज़्यादा स्वैच्छिक दानदाताओं को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए और समझना चाहिए कि जीवन की रक्षा करना समाज के प्रति उनका कर्तव्य है। इससे निम्नलिखित लाभ होते हैं:-

  • दिल के दौरे और लिवर की बीमारियों का ख़तरा कम होता है
  • नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं
  • हेमोक्रोमैटोसिस का ख़तरा कम होता है
  • वजन संतुलित बना रहता है
  • समय से पहले बुढ़ापा आने से रोकने में मदद मिलती है
  • उपचार तेज़ी से होता है
  • कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है

फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हॉस्पिटल फरीदाबाद के ब्‍लड सेंटर की हेड डॉ शोमा जैन जनसत्ता डॉट कॉम से बातचीत में बताती हैं कि ब्‍लड डोनेट (रक्‍तदान) करने से हिमोक्रोमेटोसिस का जोखिम घटता है। यह हैल्‍थ कंडिशन शरीर में अत्‍यधिक मात्रा में आयरन (लौह तत्‍व) एकत्र होने की वजह से पैदा होती है। इसके अलावा कई अन्य स्वास्थ्य फायदे होते हैं। जैसे कि-

रक्‍त कोशिकाओं का निर्माण

किसी भी व्‍यक्ति के रक्‍तदान के बाद, शरीर उस नुकसान की भरपाई के लिए नई रक्‍त कोशिकाओं का निर्माण करने में जुट जाता है। ये नई रक्‍तकोशिकाएं व्‍यक्ति के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में मददगार होती हैं।

कैंसर का जोखिम कम करना

रक्‍तदान करने से कैंसर का जोखिम भी कम होता है क्‍योंकि रक्‍त में मौजूद लौह तत्‍व शरीर के लिए सेहतमंद स्‍तर पर बने रहते हैं। जब शरीर में आयरन का स्‍तर कम होता है जो यह कैंसर के लिहाज़ से भी कम जोखिमकारी होता है।

हार्ट एवं लिवर की सेहत

रक्‍तदान करते रहना इस लिहाज से भी फायदेमंद होता है कि यह हार्ट और लिवर के रोगों से बचाव करता है जो कि शरीर में आयरन ओवरलोड होने की वजह से पैदा होते हैं। इसलिए ब्‍लड डोनेट करते रहना चाहिए ताकि शरीर में आयरन की आवश्‍यक मात्रा बनी रहे और विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों का जोखिम भी कम से कम रहे। रक्‍तदान करना समुदाय के लिए भी हितकारी होता है और ऐसा करने से रक्‍तदाता और रक्‍त प्राप्‍त करने वालों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होता है।