Foods for Diabetes Patients: शरीर का अहम हिस्सा माना जाने वाला पैन्क्रियाज बॉडी में इंसुलिन प्रोडक्शन के लिए जिम्मेदार होता है। जब पैन्क्रियाज इंसुलिन कम मात्रा में उत्पादन करता है, तब खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है। इससे लोगों में डायबिटीज का खतरा अधिक होता है। इस बीमारी को साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि डायबिटीज के लक्षण जल्दी सामने नहीं आते हैं। इसके साथ ही ब्लड शुगर का स्तर ज्यादा होने पर आंखें, किडनी, दिल व लिवर भी प्रभावित होती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्वस्थ खानपान और एक्टिव जीवन शैली से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को डाइट में किन सब्जियों को शामिल करना चाहिए –
भिंडी: भिंडी का GI कम होता है जो शरीर में तेजी से बढ़ते ब्लड शुगर के स्तर पर काबू करने में मददगार है। इसमें मौजूद तत्व माइरिसिटिन भी डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। इसके साथ ही वजन कम करने में भी भिंडी लाभकारी है। रात में भिंडी को पानी में भिगोकर छोड़ दें और फिर सुबह उसे छानकर पी लें। इस प्रक्रिया को आपको कम से कम दो-तीन महीनों के लिए लगातार फॉलो करना होगा।
गाजर: डायबिटीज से पीड़ित लोग जब गाजर को अपने डाइट में शामिल करेंगे तो इससे शरीर में मौजूद इन्सुलिन की मात्रा को बरकरार रखने में मदद मिलती है। इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, गाजर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स यानि कि जीआई वैल्यू भी कम होता है। डाइटरी फाइबर्स से भरपूर गाजर भोजन को पचाने में अधिक समय लेता है। परिणामस्वरूप, ब्लड शुगर के लेवल में जल्दी इजाफा नहीं होता।
अदरक: एक शोध के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों को एक दिन में 4 ग्राम यानी एक चम्मच से ज़्यादा अदरक नहीं खाना चाहिए। लगातार 8 हफ़्ते तक दिन में तीन बार 1 ग्राम अदरक खाने पर टाइप 2 डायबिटीज़ से ग्रस्त लोगों में फ़ास्टिंग ब्लड शुगर लेवल को प्रभावी ढंग से कम होते पाया गया है। केवल इतना ही नहीं, डायबिटीज के वजह से शरीर पर पड़ने वाले दूसरे प्रभावों को कम करने में भी ये सहायक है।
ब्रोकली: मधुमेह रोगियों को ब्रोकली खाने की भी सलाह दी जाती है। इस हरी सब्जी में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही, इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाती है। ब्रोकली एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भी भरपूर होते हैं जो मरीजों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाए रखता है।