किडनी शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों में एक है। किडनी कई कार्यों को करने वाला एक आवश्यक अंग हैं, जैसे खून से अपशिष्ट और अतिरिक्त फ्लूइड को फिल्टर करना, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना, इलेक्ट्रोलाइट लेवल को संतुलित करना और रेड ब्लड सेल्स बनाने में मदद करने वाले हार्मोन का उत्पादन करना। अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और किडनी से संबंधित विकारों को रोकने के लिए किडनी की देखभाल करना आवश्यक है। किडनी की बीमारी आजकल तेजी से बढ़ रही है और अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर समस्या बन सकती है, लेकिन आयुर्वेद में खजूर के पत्तों को किडनी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। ये नेचुरल डिटॉक्सिफायर की तरह काम करके किडनी को साफ रखने में मदद कर सकते हैं। आयुर्वेद एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने खजूर के पत्तों के फायदे बताए हैं।
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, किडनी की देखभाल के लिए कुछ सरल स्टेप्स का पालन करना होता है जैसे, अधिक पानी पीना, संतुलित आहार खाना, अधिक शराब के सेवन से बचना और नियमित रूप से एक्सरसाइज करना शामिल है। किडनी का हेल्दी रहने कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचाव होता है।
किडनी के लिए फायदेमंद
आयुर्वेद एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने खजूर के पत्तों को स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी बताया है। उन्होंने बताया कि किडनी की परेशानी में खजूर की पत्तियां बहुत असरदार होती हैं, जो लोग किडनी की समस्या से पीड़ित है उन्हें खजूर के पत्तों को कूट कर उसका रस निकाल कर पीना चाहिए। इसके सेवन से किडनी की समस्याएं दूर हो जाएंगी।
बच्चों के रोग में प्रयोग
बच्चों के रोग में खजूर बहुत ही असरदार होता है। खजूर के उपयोग से बच्चों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएंगी, जो बच्चे रात को बिस्तर पर पेशाब करते हों, उनके लिए खजूर बहुत ही गुणकारी है। इसके लिए 2-3 खजूर को दूध में उबालें। जब दूध गाढ़ा हो जाए तो बच्चे को पिला दें। इससे बिस्तर पर पेशाब करने की आदत दूर हो जाएगी।
इसके अलावा लड्डू के रूप में भी खजूर का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए खजूर को कूटकर, काले तिल को भूनकर लड्डू बना लें और बच्चों को नियमित सेवन कराएं। इससे बच्चे रात को पेशाब नहीं करेंगे।
किडनी डिटॉक्स
खजूर के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो किडनी से विषैले पदार्थ यानी टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करते हैं। खजूर के पत्तों का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं।
यूरिन से जुड़ी समस्याओं में राहत
अगर आपको बार-बार पेशाब आना, जलन या इंफेक्शन की समस्या है, तो खजूर के पत्तों का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है।
कोलेस्ट्रॉल हाई रहता है तो नाश्ते में इन 5 गलतियों को कभी नहीं दोहराएं, नसों में नहीं जमेगा LDL Cholesterols, दिल रहेगा हेल्दी। ये कौन सी गलतियां है जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।