पीठ दर्द एक ऐसी परेशानी है जो हर इनसान को कभी ना कभी जरूर होता है। इस परेशानी के कई कारण हैं जैसे खराब पॉश्चर, तनाव, मांसपेशियों में तनाव और ऐंठन, पुरानी चोट की वजह से भी कई बार पीठ में दर्द की शिकायत रहती है। लेकिन कई बार हम जिस दर्द को पीठ का दर्द समझते हैं वो किडनी की वजह से होने वाला दर्द भी होता है।
किडनी की वजह से होने वाला दर्द स्पाइन के किसी भी भाग में पीछे की ओर पसलियों के नीचे होता है। किडनी में संक्रमण या किडनी में स्टोन होने पर पीठ में दर्द की शिकायत रहती है। कहीं आप भी तो किडनी के दर्द को पीठ का दर्द नहीं समझते? अगर अक्सर पीठ के दर्द से परेशान रहते हैं तो इस दर्द को पहचानिए।
किडनी का दर्द और पीठ दर्द कैसे पहचाने: हमारी किडनी पीठ की ओर पसली के नीचे स्थित होती है जिसकी वजह से ये बताना मुश्किल होता है कि दर्द पीठ का दर्द है या फिर कमर का दर्द है। किडनी और पीठ के दर्द के लक्षण ये बताने में मदद करते हैं कि ये दर्द पीठ दर्द है या फिर कमर का दर्द है। दर्द कौन सा है इसे जानने के लिए दर्द वाली जगह, उसके प्रकार और गंभीरता पर ध्यान देना जरूरी है।
किडनी के दर्द की पहचान कैसे करें: किडनी का दर्द अक्सर किडनी के संक्रमण के कारण होता है या फिर किडनी से निकलने वाली ट्यूबस में स्टोन आने के कारण होता है।
किडनी का दर्द कहां होता है: किडनी का दर्द कोक में महसूस होता है, जो आपकी रीढ़ की हड्डी के नीचे और आपके कूल्हों के बीच का हिस्सा है। यह आमतौर पर आपके शरीर के एक तरफ होता है, लेकिन यह दोनों तरफ भी हो सकता है।
दर्द के प्रकार: किडनी में पथरी होने पर किडनी का दर्द तेज होता है और संक्रमण होने पर हल्का दर्द होता है। अधिकतर यह स्थिर रहेगा।
यह दर्द बॉडी में मूवमेंट होने पर ज्यादा नहीं होता। बिना उपचार के इस दर्द से छुटकारा पाना मुश्किल होगा।
यदि आपको किडनी में स्टोन की शिकायत है तो स्टोन के हिलने पर दर्द में उतार-चढ़ाव हो सकता है।