कमर दर्द,खासतौर पर कमर के निचले हिस्से में दर्द होना एक आम समस्या है जिसे हममें से कई लोग महसूस करते हैं। उम्र बढ़ने पर ये परेशानी ज्यादा परेशान करती है। डेस्क वर्क करने वाले ज्यादातर लोग अक्सर पीठ दर्द की शिकायत करते हैं। पीठ दर्द का एक सामान्य कारण मांसपेशियों या लिगामेंट में चोट लगना है। यह दर्द गलत तरीके से उठने,खराब पोश्चर और एक्सरसाइज नहीं करने की वजह से हो सकता है। बढ़ता वजन भी कमर दर्द का कारण बनता है। अधिक वजन होने से पीठ में खिंचाव और मोच का खतरा बढ़ सकता है। इन कारणों की वजह से होने वाले कमर दर्द को लाइफस्टाइल में बदलाव करके ठीक किया जा सकता है। अगर ये दर्द लगातार और बेहद परेशान करता है तो इसका कारण कैंसर भी हो सकता है।

पीठ दर्द एक आम समस्या है, इसलिए लोग आमतौर पर मानते हैं कि पीठ में कोई भी दर्द या मरोड़ मस्कुलोस्केलेटल समस्या के कारण हो सकता है। लेकिन आप जानते हैं कि पीठ दर्द कैंसर के कारण भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से कैंसर की वजह से पीठ में दर्द हो सकता है और ये समान्य दर्द से कैसे अलगा है।

इन 4 तरह के कैंसर में पीठ दर्द है आम

कैंसर रोगियों में पीठ दर्द मेटास्टेसिस के संकेत के कारण हो सकता है जहां कैंसर पीठ तक फैल जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ब्रेस्ट, लंग्स, टेस्टिकुलर और कोलन कैंसर 4 सामान्य प्रकार के कैंसर हैं जिनके पीठ तक फैलने की संभावना अधिक रहती है। ये रीढ़ के करीब होते हैं इसलिए इनकी वजह से कमर दर्द रहने की परेशानी ज्यादा होती है।

पीठ दर्द और फेफड़ों का कैंसर

कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार फेफड़ों के कैंसर के 25 फीसदी मरीज पीठ दर्द की शिकायत करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अगर लंग्स कैंसर हड्डियों तक फैल जाए तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। यह पीठ दर्द लंग्स कैंसर के अन्य लक्षणों जैसे रात में पसीना आना, ठंड लगना, बुखार, बाउल,ब्लैडर की समस्याएं और बिना कारण वजन कम होना जैसे लक्षणों के रूप में उभरता है। शरीर के वजन में कमी इसलिए होती है क्योंकि आपका शरीर सामान्य से अधिक ऊर्जा बर्न करता है जिसमें किसी तरह की कोई एक्सरसाइज और डाइट की जरूरत नहीं होती है।

कैंसर से होने वाले पीठ दर्द और मस्कुलोस्केलेटल पीठ दर्द में अंतर

सामान्य पीठ दर्द दवाई से ठीक हो जाता है लेकिन कैंसर के कारण होने वाला दर्द लगातार बना रहता है। ये दर्द किसी भी स्थिति या पॉश्चर में बदलाव से भी ठीक नहीं होता। कैंसर की वजह से होने वाला दर्द हल्का होता है जिसपर ध्यान नहीं जाता।

डॉक्टर को कब दिखाएं

यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं तो तुरंत आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। आमतौर पर पीठ दर्द मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं के कारण होता है कैंसर से जुड़ा नहीं होता। अगर यह दर्द असामान्य लगता है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।