खराब लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों के चलते आज के समय में कई गंभीर बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। इनमें भी कब्ज और बवासीर सबसे आम है। लोग बाहर की ऑयली, मसालेदार और अनहेल्दी चीजों का अधिक सेवन करते हैं, जो अंतों में जाकर चिपकने लगती हैं। इसके चलते समय के साथ व्यक्ति को पेट में दर्द, ऐंठन, भारीपन, मरोड़ आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही मल त्यागने में भी कठिनाई होने लगती है। इसी को कब्ज कहा जाता है।
कब्ज के कारण पेट साफ नहीं हो पाता है, ऐसे में मल त्यागने में व्यक्ति को अधिक जोर लगाना पड़ता है, जिसकी वजह से पाइल्स यानी बवासीर की समस्या हो जाती है, ये अधिक परेशान कर देने वाली है। वहीं, अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
दरअसल, हाल ही में बाबा रामदेव के सहयोगी और आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर खूनी बवासीर से छुटकारा पाने का एक अचूक नुस्खा बताया है। आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, इस नुस्खे को अपनाने से बवासीर की समस्या से जल्द राहत पाई जा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में-
क्या है ये अचूक नुस्खा?
वीडियो में आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि बवासीर से छुटकारा पाने के लिए गेंदे के पत्ते और काली मिर्च असरदार है। पाइल्स होने पर पीड़ित के मलद्वार के आसपास कई मस्से जैसे निकल आते हैं, जिनमें खुजलाहट के साथ-साथ तेज दर्द का अहसास होता है। इसके लिए 5 ग्राम गेंदे की पत्तियां लेकर उन्हें 3-4 काली मिर्च के साथ पीस लें। अब, राहत पाने के लिए तैयार अर्क का हर रोज खाली पेट और रात को सोने से पहले 4 से 5 चम्मच सेवन करें। इस सरल उपाय को अपनाने से आप बेहद जल्द बवासीर को ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा आप 5 से 10 ग्राम गेंदे के पत्ते लेकर इन्हें घी में भूनकर सेवन कर सकते हैं। इससे भी बवासीर में होने वाले रक्तस्राव या खूनी बवासीर में फायदा मिलता है।
कैसे है असरदार?
गेंदे के फूल और पत्तों में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो किसी भी तरह के घाव को जल्दी भरने में भी असरदार हैं। वहीं, काली मिर्च के सेवन से मेटाबोलिक रेट और बाउल मूवमेंट बेहतर होता है। इससे मल त्याग में आसानी होती है और इस तरह ये दोनों चीजें बवासीर की समस्या से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।