पेशाब में जलन,बार-बार पेशाब आना,पेशाब पूरी तरह से खुल कर नहीं आना यह साफ संकेत हो सकते हैं कि आपके मूत्र मार्ग में संक्रमण है। पेशाब रुक रुक कर आने के लिए और भी कई कारण जिम्मेदार हैं जैसे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, डायबिटीज, मल्टीपल स्क्लेरोसिस या रीढ़ की हड्डी में चोट से मूत्राशय को नियंत्रित करने वाली नसों पर असर पड़ सकता है जिससे पेशाब रुक-रुक कर आ सकता है। पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से मूत्रमार्ग पर दबाव पड़ता है जिससे पेशाब करने में रुकावट आ सकती है। पथरी और मूत्रमार्ग में संकुचन की वजह से भी पेशाब रुक रुक कर आता है। 

पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या को Urinary Hesitancy कहा जाता है। यह समस्या आमतौर पर मूत्रमार्ग में रुकावट या मूत्राशय की मांसपेशियों की कमजोरी के कारण होती है। पुरुषों में ये बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि की वजह से अधिक देखने को मिलता है, लेकिन महिलाओं में UTI या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण होता है।

मूत्रमार्ग में होने वाली इस परेशानी का इलाज आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से संभव है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने बताया अगर आपको पेशाब रुक-रुक कर आता है तो आप नागौन (Nagoun) की जड़ का सेवन करें। ये एक पारंपरिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिसका सेवन यूरिन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। इस जड़ी बूटी को मूत्रवर्धक (Diuretic) और मूत्रमार्ग को साफ करने वाला माना जाता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि ये जड़ी बूटी कैसे यूरिन की इस समस्या का समाधान करती है। रोजाना खाली पेट इन पत्तियों का सेवन करने से मूत्राशय मार्ग की सूजन और जलन कंट्रोल रहती है।

नागौन का सेवन कैसे यूरिन की परेशानी का करता है समाधान

नागौन एक ऐसी जड़ी बूटी है जो यूरिन की जलन और पेशाब रुक रुक कर आने की समस्या का समाधान करती है। जिन लोगों को पेशाब रुक-रुक कर आता है,पेशाब में जलन होती है,पेशाब करते में दर्द होता है ऐसे लोग खाली पेट नागौन की कुछ पत्तियों का सेवन करें फायदा होगा। यूरिन की परेशानी को कंट्रोल करने के लिए नागौन की दो से चार पत्तियों को पीस लें और इसे एक गिलास पानी में घोलकर शर्बत की तरह पीएं तो आपको फायदा होगा। जिन लोगों को डायबिटीज नहीं है वो इस एक गिलास पानी में आधा चम्मच चीनी भी मिला लें। इस पानी को पीने से पेशाब खुलकर होगा और यूरिन से जुड़ी परेशानी दूर होगी।

नागौन (Nagoun) या नागोने की जड़ एक पारंपरिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसे मूत्र संबंधी समस्याओं के लिए उपयोग माना जाता है। इसे मूत्रवर्धक (Diuretic) और मूत्रमार्ग को साफ करने वाला माना जाता है। नागौन का सेवन करने से पेशाब रुक-रुक कर आने की परेशानी दूर होती है। ये मूत्र प्रवाह को बढ़ाता है और मूत्राशय की सफाई करता है। यह पेशाब में रुकावट पैदा करने वाले संक्रमण या गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती है। अगर समस्या किसी हल्के संक्रमण या सूजन के कारण हो रही है तो नागौन मदद कर सकती है। परेशानी ज्यादा है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

सुबह उठते ही हल्दी और नीम की 2 गोली को खा लें, बॉडी में जमा सारे कीटाणु हो जाएंगे खत्म, गट हेल्थ रहेगी दुरुस्त। इन दोनों हर्ब की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप लिंक में क्लिक करें।