आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखना उम्र बढ़ने के निशान है जो अक्सर लोगों के चेहरे पर दिखते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर किसी की कंडीशन में आंखों के डार्क सर्कल उम्र बढ़ने की वजह से होते हैं। डार्क सर्कल के लिए कई स्वास्थ्य समस्याएं जिम्मेदार हैं जैसे नींद की कमी होना,खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से डार्क सर्कल आने लगते हैं। कई बार ज्यादा थकान और स्किन प्रॉब्लम की वजह से भी आंखों के लिए डार्क सर्कल दिखाई देने लगते हैं। स्मोकिंग ज्यादा करना भी डार्क सर्कल का कारण बनता है।

GVG इन विवो हॉस्पिटल्स के सीनियर रिकंस्ट्रेक्टीव, एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन डॉ. गुनासेकर वुप्पलपति ने बताया कि आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना एक आम परेशानी है,लेकिन कई बार ये छोटी सी दिखने वाली परेशानी कई बीमारियों की वजह से भी होती है। अगर आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल हैं तो आप उन्हें नजरअंदाज नहीं करें बल्कि बॉडी में दिखने वाले लक्षणों को पहचानकर बीमारी का पता लगाएं, ताकि समय पर परेशानी का उपचार किया जा सके। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि आंखों के नीचे डार्क सर्कल आने के लिए कौन-कौन सी बीमारियां बन सकती है वजह।

एलर्जी की वजह से हो सकते हैं डार्क सर्कल

एलर्जी रिएक्शन हिस्टामाइन रिलीज करने को ट्रिगर करता हैं, जिससे ब्लड वैसल्स फैल सकती हैं और आंखों के आस-पास की पतली स्किन के नीचे काले घेरे के रूप में दिखाई दे सकती हैं। ब्लड वैसल्स का यह फैलाव सूजन और आंखों की रगड़ के साथ मिलकर आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनाता है।

एक्जिमा और डर्माटाइटिस भी डार्क सर्कल का कारण

एक्जिमा और डर्माटाइटिस की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल आने लगते हैं। डर्माटाइटिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें स्किन पर चकत्ते होने के साथ खुजली और सूजन होती है। खुजली और सूजन की वजह से आंखों को रगड़ना पड़ता है जिससे डार्क सर्कल बढ़ने लगते हैं।

एनीमिया भी डार्क सर्कल का कारण

आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया ऑक्सीजन ले जाने के लिए जिम्मेदार रेड ब्लड सेल्स की संख्या को कम कर देता है, जिससे स्किन पीली हो जाती है और आंखों के नीचे ब्लड वैसल्स काले घेरों के रूप में दिखाई देने लगते हैं।

खराब लाइफस्टाइल भी डार्क सर्कल की वजह

खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल भी डार्क सर्कल की वजह बनता है। डाइट में बॉडी के लिए जरूरी विटामिन की कमी होने पर, बॉडी में डिहाइड्रेशन होने और स्मोकिंग ज्यादा करने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखाई देने लगते हैं। खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल ब्लड वैसल्स को कमजोर करता है और आंखों के नीचे ये कमजोर वैसल्स फैलती रहती हैं और डार्क सर्कल के रूप में दिखाई देती हैं।

हाइपो थायराइड की वजह से बन सकते हैं डार्क सर्कल

हाइपोथायरायडिज्म जैसी स्थिति फ्लूड रिटेंशन और स्किन टेक्सचर में बदलाव का कारण बन सकती हैं, जिससे आंखों के नीचे पफीनेस और आंखों के नीचे की स्किन का रंग बदल सकता है। अगर आपकी आंखों के नीचे भी इस तरह के कुछ निशान दिखाई देते हैं तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उसका उपचार करें।