Coronavirus Outbreak: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि होते जा रही है। भारत में भी अब तक 110 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है। ऐसे में इस घातक वायरस से बचाव के लिए लोग कई तरह की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं। साथ ही साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग एक-दूसरे को कई जानकारियां शेयर कर रहे हैं। हालांकि, फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा है कि कई दवाइयों का सेवन कोरोना वायरस के प्रभाव को और भी बढ़ा सकता है। ‘दी इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक खबर के अनुसार, फ्रांसिसी स्वास्थ्य मंत्री और न्यूरोलॉजिस्ट ऑलिवर वेरन ने ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दी।
क्या किया ट्वीट: ट्वीट में ऑलिवर ने लिखा है कि कॉर्टिसोन और इब्युप्रोफिन जैसे एंटी-इन्फ्लामेंट्री ड्रग्स का सेवन संक्रमण को बढ़ाने में एक कारक हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति फीवर से पीड़ित है तो वो पैरासिटामोल खा सकता है। इससे पहले ‘द गार्जियन’ में छपी एक रिपोर्ट में भी इस बात का उल्लेख था कि संक्रमण से पीड़ित लोगों में ये दवाइयां शरीर के इम्यूनिटी को कम कर देती है।
आज से शुरू होंगे वैक्सीन ट्रायल्स: कोरोना वायरस का पुख्ता इलाज अब तक सामने नहीं आया है। हालांकि, अलग-अलग देश इस बात का दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इससे लड़ने के लिए दवाई की खोज कर ली है। अमेरिका के सरकारी अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए वैक्सीन का क्लिनिकल टेस्ट आज से शुरू होगा। सोमवार से शुरू होने वाले इस ट्रायल के सबसे पहले पार्टिसिपेंट्स को ये एक्सपेरीमेंटल वैक्सीन दिया जाएगा। हालांकि, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए इस वैक्सीन को बाजार में आने में अभी समय लगेगा।
दुबई-कोच्चि फ्लाइट से उतारे गए यात्री: ‘बीबीसी’ की एक खबर के अनुसार, कोच्चि से दुबई जाने वाली फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्हें जानकारी मिली कि वहां मौजूद एक व्यक्ति कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने फ्लाइट में मौजूद 298 लोगों को उतरने को कह दिया। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये यात्री ब्रिटेन के रहने वाले हैं, जो 19 पर्यटकों के एक समूह के साथ केरल के हिल स्टेशन मुन्नार में रुके थे और देखरेख में थे।