कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो बॉडी के किसी भी अंग में हो सकती है। खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल जाने अनजाने में किसी को भी इस खतरनाक बीमारी की चपेट में ले लेता है। कैंसर दुनिया में दूसरा सबसे अधिक जानलेवा रोग है जो मौत का सबसे आम कारण भी है। कैंसर,शरीर में कहीं भी असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है जो बॉडी के किसी भी हिस्से में हो सकती है। 200 से अधिक प्रकार के कैंसर हैं जो लोगों को मौत के मुंह तक पहुंचा देते है।
साल 2018 में दुनिया भर में अनुमानित 1.8 करोड़ लोग कैंसर के शिकार थे,इनमें से 95 लाख मामले पुरुषों में और 85 लाख महिलाओं में थे। लंग्स और ब्रेस्ट कैंसर दुनिया भर में सबसे आम कैंसर थे। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक लोगों को कुछ आम होने वाले कैंसर के लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है। आमतौर पर 200 प्रकार के कैंसर होते हैं,हम आपको उस खास कैंसर के बारे में बता रहे हैं जिससे दुनियाभर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित है।
नारायण हेल्थ पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर एक ऐसा आम कैंसर होता जा रहा है जिसके मरीजों की तादाद में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। ये गंभीर बीमारी हर साल हजारों पुरुषों को प्रभावित करती है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुमान के मुताबिक 2019 में 174,650 अमेरिकी पुरुष इस बीमारी से पीड़ित थे। प्रोस्टेट कैंसर मूत्र से संबंधित कैंसर होता है यूरीन में होने वाले बदलाव से इस कैंसर की पहचान की जा सकती है। आइए जानते हैं कि प्रोस्टेट कैंसर क्या होता है और इसके लक्षणों की यूरीन में पहचान कैसे करें।
प्रोस्टेट कैंसर क्या है?
प्रोस्टेट पुरुषों में एक अखरोट के आकार की ग्रंथि है जो आदमी के पेट के निचले हिस्से में पाई जाती है। यह मूत्राशय के नीचे और मूत्रमार्ग के आसपास स्थित होता है। प्रोस्टेट हार्मोन टेस्टोस्टेरोन द्वारा विनियमित होता है और वीर्य का उत्पादन करता है। वीर्य शुक्राणु युक्त तरल पदार्थ है जो मूत्रमार्ग से बाहर निकलता है। जब प्रोस्टेट में कोशिकाओं की असामान्य और घातक वृद्धि होती है तो ट्यूमर बन जाता है। इस स्थिति को प्रोस्टेट कैंसर कहते हैं। ये कैंसर प्रोस्टेट की कोशिकाओं से बनता है।
प्रोस्टेट कैंसर के यूरीन में दिखने वाले लक्षण कौन-कौन से हैं?
- बार-बार पेशाब आना
- रात के समय ज्यादा पेशाब आना
- पेशाब करने में परेशानी होना
- यूरीन डिस्चार्ज करते समय कमजोरी और तनाव महसूस होना
- इजेकुलेटिंग में कठिनाई होना
- मूत्राशय पर दबाव महसूस होना
- पेशाब में खून आना प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।