असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत को लेकर सिंगापुर की अदालत में अहम जानकारी सामने आई है। सिंगापुर पुलिस ने कोर्ट को बताया कि घटना के वक्त जुबिन गर्ग गंभीर रूप से नशे की हालत में थे और उन्होंने यॉट से पानी में उतरते समय लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था। यह हादसा सिंगापुर के लाजरस आइलैंड के पास हुआ, जहां वे दोस्तों के साथ यॉट ट्रिप पर थे।

कोर्ट को दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले जुबिन को एक लाइफ जैकेट दी गई थी, जिसे उन्होंने खुद उतार दिया। इसके बाद उन्हें एक दूसरी, छोटी लाइफ जैकेट ऑफर की गई, लेकिन उन्होंने उसे भी पहनने से मना कर दिया। पुलिस के अनुसार, नशे की वजह से उनका शरीर का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते वे पानी में डूब गए।

सिंगापुर पुलिस ने साफ तौर पर अदालत को बताया कि इस मामले में किसी तरह की साजिश या आपराधिक गतिविधि के कोई सबूत नहीं मिले हैं। जांच के आधार पर पुलिस ने इसे दुर्घटनावश हुई मौत बताया है। कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई कि जुबिन गर्ग की मौत तैराकी के दौरान हुई और इसमें किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आई। इस खुलासे के बाद जुबिन गर्ग की मौत को लेकर चल रही अटकलों पर काफी हद तक विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें: ‘जाओ और अपना चेकअप करवाओ’, जुबीन गर्ग के निधन के बाद अनु मलिक ने किया था दावा- बार-बार बेहोश हो जाते थे

इन लोगों पर लगे आरोप

जुबिन की मौत के बाद उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा पर जहर देकर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया गया। ट्रिप के आयोजक श्यामकानु महांता पर भी साजिश और जहर देने का आरोप लगाया गया। दावा किया गया कि उन्होंने मिलकर यह योजना बनाई ताकि मौत को एक दुर्घटना के रूप में दिखाया जाए। ज्योति गोस्वामी, जिन्होंने आरोप लगाए, उन पर भी बाद में हत्या मामले में आरोप दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें: जुबिन गर्ग की एक झलक पाने बेकाबू लोग, गायक की मौत पर रोया पूरा असम!

असम के प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुई थी। वे लाजरस आइलैंड के पास यॉट ट्रिप के दौरान पानी में डूब गए थे और अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर गए थे।