The Zoya Factor Movie Review, Ratings and Release: सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के अलावा पल पल दिल के पास और प्रस्थानम भी रिलीज हुई है। कॉमेडी फिल्म द जोया फैक्टर की कहानी में दिखाया गया है कि जिंदगी नें लक फैक्टर से मना नहीं किया जा सकता है। लेकिन जब आपका लक फैक्टर अंधविश्वास में बदल जाता तो फिर मेहनत नहीं होती है। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म भी इसी कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को क्रिटिक्स ने पांच में से 3 स्टार्स दिए हैं।
माना जा रहा है कि ‘द जोया फैक्टर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन कर सकती है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल भी मौजूद है। ऐसे में ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि सोनम कपूर की फिल्म को आयुष्मान खुराना की फिल्म से टक्कर मिल सकती है। आयुष्मान की फिल्म ने 60 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर ली है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि इस फिल्म की आने वाले दिनों में अभी कमाई जारी रह सकती है।
क्या संजय दत्त की ‘प्रस्थानम’ हो जाएगी फ्लॉप? क्रिटिक ने बताया- मेकर्स से कहां हुई गलती

Highlights
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द जोया फैक्टर के कुछ मार्निंग शोज को कैंसिल कर दिया गया है। इसके पीछे कारण है कि फिल्म को लेकर कम बज।
सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड अभिनेता और उनके कजिन अर्जुन कपूर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के लिए पोज भी दिए। अर्जुन के अलावा सोनम कपूर के परिवार के सदस्य भी नजर आए।
द जोया फैक्टर फिल्म की कहानी जोया सोलंकी के उपन्यास द जोया फैक्टर पर आधारित है। लोगों को फिल्म की कहानी रास आ रही है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- द जोया फैक्टर एक शानदार फिल्म है। शुक्रिया जोया सोलंकी एक शानदार किताब लिखने के लिए। सोनम कपूर परफेक्ट जोया सोलंकी हैं।
बॉलीवुड हंगामा ने अपने रिव्यू में फिल्म के लिए लिखा- द जोया फैक्टर एक फील गुड टाइप एंटरटेनर फिल्म है। यह अपनी एक्टिंग, कॉन्सैप्ट और ह्यूमर के कारण चलेगी।
द जोया फैक्टर के लिए एक सोशल मीडिया ने लिखा- सिंपल और स्वीट फिल्म जो आपके चेहरे पर हंसी लाती है। फिल्म में कुछ रूकावटें हैं लेकिन कमाल की कोशिश की गई है। एक साफ सुथरी फिल्म है। द जोया फैक्टर पूरी तरह से दुलकर सलमान की फिल्म है।