सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने अपने कार्यक्रम डीएनए में दिग्गज फिल्म स्टार्स के प्रोडक्शन हाउसेस और एसोसिएशन की याचिका पर राजकुमार के डायलॉग से तंज कसते हुए कहा ‘जिनके अपने घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते’। यह मशहूर फिल्म अभिनेता राजकुमार का प्रसिद्ध डायलॉग है। दरअसल 12 अक्टूबर को बॉलीवुड के 4 बड़े एसोसिएशन, फिल्म स्टार्स और फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

इस याचिका में दो न्यूज़ चैनल्स -रिपब्लिक टीवी,टाइम्स नाऊ और चार एंकर्स के खिलाफ शिकायत की गई है। याचिका में इन चैनल्स द्वारा बॉलीवुड के खिलाफ की जा रही रिपोर्टिंग पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में इनके द्वारा बॉलीवुड के लोगों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को वापस लेने की भी मांग की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि चार न्यूज एंकर्स रिपोर्टिंग करते समय कानूनों का उल्लंघन ना करें।

याचिका में मीडिया के एक हिस्से द्वारा प्रयोग किए गए कुछ शब्दों पर आपत्ति भी जताई गई है। बॉलीवुड की यूनिटी का डीएनए टेस्ट करते हुए सुधीर चौधरी ने कहा मीडिया की भाषा बॉलीवुड को पसंद नहीं आ रही है, पर जो भाषा ये अपनी फिल्मों में उपयोग करते हैं उसपर इन्होंने कभी कोई टिप्पणी नहीं की। सुधीर चौधरी ने आगे बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों में किसी के लिए किसी भी तरह के शब्दों का उपयोग कर लें, उसपर कोई रोक नहीं है। पर इन्हें ‘बॉलीवुड से गंदगी को साफ करने की जरूरत है’, ‘ये देश की सबसे गंदी इंडस्ट्री है’ जैसे वाक्यों से इन्हें दिक्कत हो रही है।

सुधीर चौधरी ने कहा पूरे बॉलीवुड का एक साथ आना एक अभूतपूर्व घटना है। बॉलीवुड एकता पर सवाल उठाते हुए सुधीर चौधरी ने कहा 70 सालों में देश ने चार युद्ध देखे हैं। पर इन युद्धों के दौरान भी बॉलीवुड की तरफ से कोई प्रेस रिलीज नहीं आई जिनमें इन लोगों के हस्ताक्षर हो। परंतु आज बॉलीवुड को मीडिया से बचाने के लिए सभी लोग एक साथ आ गए हैं। सुधीर चौधरी अपने कार्यक्रम में कहा कि बॉलीवुड भारत की सबसे बड़ी सॉफ्ट पावर है, परंतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बचाव में बॉलीवुड कभी सामने नहीं आया।

सुधीर चौधरी ने डीएनए में आगे कहा हमारा गलवान में चीन के साथ विवाद हुआ। देश के सैनिक शहीद हुए पर किसी भी बॉलीवुड स्टार ने नहीं कहा कि वो चीन में अपनी फिल्म रिलीज़ नहीं करेंगे या अपनी फिल्मों में चीनी निवेश नहीं होने देंगे। बॉलीवुड की एकजुटता पर सवाल करते हुए सुधीर चौधरी ने कहा पुलवामा में सैनिकों के शहीद होने के बाद बॉलीवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे एकजुटता क्यों नहीं दिखाई थी जैसी एकजुटता आज मीडिया के खिलाफ दिखाई है।