बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी तो उस समय उनकी तुलना कटरीना कैफ से की जाती थी। इसे वो पॉजिटिव में लेती थीं। लेकिन बाद में उन्हें इसका खामियाजा पता चला और काम मिलना बंद हो गया। उनकी एक छवि बन गई कि वो कटरीना की तरह दिखती हैं। जरीन और कटरीना से जुड़ा एक पुराना किस्सा भी है, जिसके बारे में अब एक्ट्रेस ने बात की। उन्होंने अपने उस वीडियो के बारे में बात की, जिसमें उन्हें कटरीना से ऑटोग्राफ लेते हुए देखा गया था। इसे शेयर करने के बाद उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था। इस ट्रोलिंग पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, जरीन खान ने हाल ही में हिंदी रश से बात की है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर कटरीना कैफ से तुलना तक पर बात की है। इसी बीच उनसे उस वीडियो का भी जिक्र किया गया, जिस पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने हाल ही में शेयर किया था। इसमें उन्हें कटरीना से फैन मोमेंट साझा करते हुए देखा गया था। वीडियो में कटरीना का एक्सप्रेशन एकदम शांत वाला था, जिसे लेकर लोगों ने जज किया था कि शायद वो उनसे जल रही थीं। ऐसे में अब इस ट्रोलिंग पर जरीन ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस वीडियो के लिए कटरीना ही नहीं बल्कि उनको भी ट्रोल किया गया है।
जरीन बताती हैं, ‘हां मैं उस वीडियो में बेवकूफों की तरह हंस रही थी। ये तो मैंने उस समय देखा भी नहीं कि उस समय उनका मुंह ऐसा दिख रहा है वैसा दिख रहा है। ये तो अभी लोग प्वॉइंट आउट कर रहे हैं। ये मेरे लिए बेहद ही स्पेशल पल था। क्योंकि बहुत सारे लोगों ने अगर कटरीना को ट्रोल किया है तो मुझे भी किया है कि ये कटरीना को नेगेटिव दिखाना चाहती हैं इसलिए वीडियो शेयर किया है। मैं ऐसा क्यों करूंगी यार? मैं ऐसी इंसान नहीं हूं और ना ही मेरी ऐसी कोई मंशा होती है? अगर ऐसा होता तो शायद आज मैं कहीं और होती।’
जरीन खान ने बताया ‘फैन मोमेंट’
जरीन आगे कहती हैं, ‘वो उस समय रेस का प्रीमियर था। उस समय उनके दिमाग में पचास चीजें चल रही होंगी। हो सकता है कि उन्होंने उस समय और 50 ऑटोग्राफ साइन किए होंगे। आज जब मैं एक्टर बन गई हूं तो मुझे पता चलता है कि कई बार अपने पर्सनल इश्यूज हो जाते हैं। आपका मूड अच्छा नहीं होता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि जो फैन आया है उससे आपको कोई समस्या होगी। मुझे नहीं लगता कि कुछ नेगेटिव था। ये मेरे लिए सबसे शानदार और यादगार पल था। अभी जिसको बुरा लेना है वो बुरा लेगा, जिसको अच्छा लेना है वो अच्छा लेगा।’
बहरहाल, अगर जरीन खान की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने साल 2010 में ‘वीर’ से डेब्यू के बाद ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘वजह तुम हो’ और ‘अक्सर 2’ जैसी फिल्मों में के जरिए अभिनय का लोहा मनवाया। जरीन की फिल्मों में उनके बोल्ड सीन्स भी काफी चर्चा में रहे हैं।