Zakir Khan Announced Break: जाकिर खान स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लाखों लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है और यही वजह है कि आज उनके चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद है। फिलहाल कॉमेडियन इन दिनों अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘स्पेशल पापा यार’ कर रहे हैं। इस शो के लिए वह देश के अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं और हाल ही में वह हैदराबाद में मौजूद थे। वहां से जाकिर ने यह ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेंगे।
जाकिर खान ने किया ब्रेक का ऐलान
जाकिर खान ने यह ऐलान हाल ही हैदराबाद में अपने स्टैंड-अप शो के दौरान स्टेज पर किया, जिसे सुनते ही लोग निराश हो गए। सिर्फ इतना ही नहीं, कॉमेडियन ने दर्शकों और फैंस के साथ अपने आगे का प्लान भी शेयर किया। जाकिर ने कहा, “मैं एक बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं। शायद 2028-29 तक, या फिर 2030 तक भी। यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक होगा, जिसमें मैं अपनी सेहत का ख्याल रखूंगा और बहुत चीजें ठीक करनी है।”
यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले इस शो में साथ नजर आए थे ‘जेठालाल’ और ‘बबीता’, IMDb पर मिली है 7.8 रेटिंग
इसके आगे उन्होंने कहा, “इसलिए, अभी यहां मौजूद हर कोई मेरे दिल के बहुत करीब है। आपकी मौजूदगी मेरे लिए आपकी सोच से भी बहुत ज्यादा मायने रखती है और बेहद अहम है। मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।” इसके बाद जाकिर ने मंगलवार, 20 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक पोस्ट करते हुए हिंट दिया कि वह लंबा ब्रेक ले रहे हैं।
जाकिर ने फिर दुबई पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, “20 जून तक हर शो एक सेलिब्रेशन है। इस बार मैं कई शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इसलिए प्लीज थोड़ी ज्यादा कोशिश करके शो में आएं। सभी प्यार के लिए धन्यवाद।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जाकिर ने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में बात की है।
पिछले साल भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया था कि वह एक साल से ज्यादा समय से बीमार महसूस कर रहे थे, लेकिन काम करते रहे क्योंकि उस समय उन्हें यह जरूरी लगा। उन्होंने माना कि उनकी बिजी लाइफस्टाइल, लगभग दस सालों तक लगातार टूर करना, दिन में दो से तीन शो करना, नींद न आना, सुबह की फ्लाइट्स और खाने का कोई फिक्स टाइम न होना, इन सबने उनकी हेल्थ पर बहुत बुरा असर डाला।
यह भी पढ़ें: ‘यह सिर्फ एक वन-नाइट स्टैंड था’: ऐसे शुरू हुआ था अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का रिश्ता
