अपनी शादी की तारीख की अटकलों पर फुल स्टॉप लगाते हुए युवराज ने खुलासा कर दिया है कि वह कब शादी करने वाले हैं। उन्होंने बताया है कि वह अपनी मंगेतर हेजल कीच से दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने वाले हैं। युवराज की मम्मी शबनम सिंह ने बताया कि शादी की तारीख पर बात चल रही है। लेकिन अभी कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शादी युवराज के बर्थडे 12 दिसंबर से पहले ही होगी।

जब युवराज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, शादी दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी। मैं जल्द ही आपको तारीख के बारे में भी बताऊंगा। शादी के बारे में बताते हुए युवराज के परिवार के एक करीबी ने बताया कि यह शानदार पंजाबी शादी दिल्ली में होने वाली है। शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा। हेजल का परिवार और रिश्तेदार यूके और मॉरीशियस से आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में कोई फंक्शन नहीं होगा।

हाल ही में हेजल शादी की शॉपिंग के लिए अपनी मां के साथ जयपुर गई हुई थीं। खबर है कि युवराज के डिजाइनर फ्रेंड्स दूल्हे और दुल्हन के लिए वेडिंग ड्रेस डिजाइन कर सकते हैं।

जल्द युवराज की लाइफ पार्टनर बनने वाली हेजल एक ब्रिटिश और मॉरीशियन मॉडल हैं। हेजल कुछ बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। हेजल 2007 में तमिल फिल्म बिल्ला में नजर आई थीं। इसके बाद साल 2011 में सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में भी काम किया था। टीवी की बात करें तो हेजल बिग बॉस-7 में बतौर कंटेस्टेंट थीं। इसके बाद झलक दिखलाजा और कॉमोडी सर्कस में भी काम कर चुकी हैं।

Read Also: युवराज सिंह की मंगेतर हेजल कीच का आरोप- हिंदू जैसा नाम नहीं लगने के कारण वेस्‍टर्न यूनियन ने मुझे नहीं दिए पैसे

Read Also:‘डीजे वाले बाबू’ के साथ मिलकर गाना गाएंगे युवराज सिंह, अगले महीने से शुरू होगी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग