Yuvraj Singh The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी के राज शेयर करते हैं। ऐसे में कुछ साल पहले कपिल शर्मा के शो में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल संग शिरकत की थी। इस दौरान युवराज ने अपनी लव लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प राज बताए थे। वहीं युवराज की पत्नी हेजल ने खुलासा किया था कि जब युवराज सिंह को पार्टी में लड़कियां लाइन मारती हैं तो वह क्या करती हैं?
हेजल संग खुलने-मिलने के सवाल पर युवराज ने कहा था, ”पहले इन्होंने मौका ही नहीं दिया था खुलने-मिलने का। तीन साढ़े तीन साल मैं इनको मिला। मुझे इनसे मिलकर अच्छा लगा तो मैंने कहा कि हम कॉफी पर चल सकते हैं। 7-8 बार हां करने के बाद इन्होंने फोन ही बंद कर लिया। मैं काफी दिनों तक मिला नहीं। मैंने फिर इनको बोला कि मुझे एक बीमारी हो गई तो इन्होंने मुझसे कहा कि गुड लक। मुझे लगा कि यह लड़की बड़ी अजीब है, जिसके बाद मैंने इसका नंबर भी हटा दिया।”
युवराज ने आगे कहा था, ”एक दिन तीन सालों के बाद अचानक से फेसबुक पर मेरे एक दोस्त की लिस्ट पर यह दिखाई दी। मैंने दोस्त से कहा कि इसे कैसे जानता है? उसे कहा कि अच्छी लड़की है। मैंने दोस्त से कहा कि दूर रह इससे। मुझे 3-4 सालों तक इसने घास नहीं डाली, दूर रह मुझे शादी इसी लड़की से करनी है। इसके बाद इसने मुझे फेसबुक पर ऐड किया।”
वहीं हेडल ने पार्टी में युवराज को लड़कियों के लाइन मारने के सवाल पर कहा था, ”अब तक ऐसे कई अनुभव हो चुके हैं। मैं केवल दो कदम पीछे खड़ी रहती हूं और देखती हूं, एन्जॉय करती हूं। मुझे बस देखना होता है कि युवी क्या करेगा?”
