यूट्यूबर सौरव जोशी इस समय लाइमलाइट में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले यूट्यूबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक लेटर लिखकर धमकी दी है और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। सिर्फ इतना ही नहीं, पत्र में यह भी लिखा गया है कि वह पुलिस के पास न जाएं और अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया तो उनके परिवार के एक सदस्यों को जान से मार दिया जाएगा।
इस लेटर के मिलने के बाद सौरव ने पुलिस के पास जाकर इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है। सौरव ने कहा कि इस पत्र में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद सभी बहुत घबरा गए हैं।
2 करोड़ की हुई मांग
सौरव को मिले लेटर में लिखा गया था कि नमस्ते सौरव जोशी मैं करन बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को 2 करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। अगर आप नकद राशि नहीं देते हैं, तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश है।
धमकी देने वाले शख्स का हुआ खुलासा
वहीं, न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, सौरव जोशी की शिकायत के बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम अरुण है, जो यूपी के बदायूं का रहने है और वह अभी मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था।
अरुण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने नौकरी के दौरान शॉर्टकट में पैसा कमाने के लिए नशे का कारोबार शुरू किया था, जब मैनेजमेंट को इसके बारे में पता चला, तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। फिर उसने योजना बनाई और यूट्यूबर सौरव को धमकाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने का प्लान किया।
सौरव के यूट्यूब पर हैं लाखों सब्सक्राइबर
बता दें कि हल्द्वानी के रहने वाले सौरव जोशी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और उनके यूट्यूब पर 29 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यहां तक कि इंस्टाग्राम पर भी उनके 6.3 मिलियन फॉलोवर हैं।