यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर अरमान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वे फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े छोटे-बड़े अपडेट भी शेयर करते रहते हैं।

अरमान मलिक हाल ही में 3 बच्चों के पिता बने हैं। जहां उनकी पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। जहां उनके घर में एक तरफ खुशी का माहौल हैं, तो वहीं आए दिन कुछ ना कुछ नई मुसीबतें भी उनकी जिंदगी में आ रही हैं। अब हाल ही में खबर आई है कि अरमान और कृतिका के बेटे जैद की तबियत काफी खराब है। वह अस्पताल में एडमिट है। जिसके बाद उनके परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। इस बात की जानकारी अरमान मलिक ने अपने हालिया वीडियो में दी है।

कृतिका के बेटे की हालात हुई खराब

13 मई रविवार को अरमान मलिक ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल ने बताया कि उनका बच्चा जैद ठीक नहीं है। पायल मलिक के साथ कृतिका बेटे को डॉक्टर के पास ले गई थीं। डॉक्टर ने उसे दवा दी, फिर भी कोई आराम नहीं मिला। दो-दो बार डॉक्टर के पास ले जाने के बाद भी कोई आराम नहीं मिला तो अर्ली मॉर्निंग अरमान ने बेटे को एडमिट करा दिया।

पायल-कृतिका का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

कृतिका ने बेटे के हेल्थ अपडेट के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि जैद डायरिया और डिहाइड्रेशन से पीड़ित है। इसके अलावा, यह भी साझा किया कि उन्होंने अपने छोटे बच्चे के मल में खून के छोटे-छोटे धब्बे देखे। कृतिका और पायल काफी परेशान दिखीं, क्योंकि उन्होंने कहा कि जैद ने पिछले चार घंटों से टॉयलेट नहीं किया था।

इस दौरान कृतिका रोने लगीं और उन्हें देख पायल भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। अरमान दोनों को संभाल रहे थे। पायल और कृतिका अपने तीनों बच्चों की हेल्थ को लेकर काफी परेशान हैं। अरमान का कहना है कि शायद उनके बच्चों को नजर लग गई है। इसलिए एक के बाद एक सभी बीमार हो रहे हैं।