यूट्यूबर अगस्तया चौहान को लेकर बुरी खबर सामने आई है। 4 मई को मशहूर यूट्यूबर और बाइकर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर ओवस्पीडिंग के कारण ये हादसा हुआ, जिसमें मौके पर ही अगस्त्य चौहान ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब अगस्त्य 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहा था। यूट्यूबर आगरा से दिल्ली जा रहा था जब यमुना एक्सप्रेसवे के 47 किलोमीटर माइलस्टोन पर यह घटना हुई।

खबरों की मानें तो उनकी बाइक के डिवाइडर से टकराने के बाद उनका हेलमेट टूट गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अलीगढ़ जिले की टप्पल थाना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित कैलाश अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया।

रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त्य की बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि उसका हेलमेट टूट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दुखद हादसे के बाद अलीगढ़ पुलिस ने मोटर चालकों से जिम्मेदारी से वाहन चलाने और ओवरस्पीडिंग से बचने की अपील की है। बताया जा रहा है कि इस साल की शुरुआत में देहरादून में शहर की सड़कों पर विभिन्न खतरनाक स्टंट करने के लिए अगस्त्य पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अगस्त्य चौहान अपना यूट्यूब चैनल चलाते थे और सोशल मीडिया पर उनकी भारी फैन फॉलोइंग है। यूट्यूब पर उनके 1.27 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जिनके लिए वह बाइक वाले वीडियोज पोस्ट किया करते थे।