शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान 7 सितंबर को देश और दुनिया में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। फिल्म को ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जर्मनी टॉप पर हैं। शाहरुख खान के फैंन के लिए उनकी फिल्म किसी त्योहार से कम नहीं है।

जवान ने पहले ही अपनी जबरदस्त एडवांस बुकिंग के साथ कलेक्शन रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया था, और जिसके बाद उम्मीद थी कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन भी नए रिकॉर्ड्स बनाएगा। और हुआ भी कुछ ऐसा ही फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाईड 129.6 करोड़ की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिर से बवाल मचा दिया है। वहीं फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कलेक्श किया है।

फिल्म की कहनी किसानों की आत्महत्या,उद्योगपतियों की कर्जमाफी, नारी शक्ति और ईवीएम चोरी जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित है। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर का एक शॉट मेकर्स को महंगा पड़ गया है। जिसके लिए यूट्यूब ने बड़ी कार्रवाई की है।

जवान के ट्रेलर पर यूट्यूब ने की कार्रवाई

Red Chillies Entertainment ने अपने यूट्यूब होमपेज पर ट्रेलर शेयर किया था। जहां पर वो प्ले नहीं हो रहा है और एक चेतावनी दिखा रहा है। कि यहां सेल्फ हार्म यानी स्वयं को नुकसान करते हुए कुछ दिखाया गया है। इस वजह से वीडियो को फ्लैग किया गया है। हालांकि चैनल के वीडियो सेक्शन में जा कर ट्रेलर देखा जा सकता है। लेकिन वहां भी पहले नोटिस आता है। जिसमें लिखा होता है कि इसमें आपत्तिजनक कंटेंट है। क्या आप ये समझते हैं और अब भी आगे बढ़ना चाहेंगे? फिर आपको I wish to proceed बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फिल्म का ट्रेलर शुरू होगा।

यूट्यूब ने क्यों किया ऐसा

दरअसल जवान के ट्रेलर की शुरूआत होती शाहरुख खान के दमदार डायलॉग के साथ। इसके बाद विजय सेतुपति के किरदार काली को दिखाया जाता है। उस दौरान एक शख्स खुद को नुकसान पहुंचाता हुआ नजर आता है। हॉलीवुड में इस तरह का कुछ भी कंटेंट नहीं दिखाया जाता है क्योंकि ऐसे दृश्यों का सीधा असर ऑडियंस पर पड़ता है।

फिल्मों में ऐसे सीन्स को दिखाने पर चेतावनी देनी होती है। जवान के ट्रेलर को रिलीज करने के दौरान इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया है। ट्रेलर सामने आने के बाद इस आपत्तिजनक सीन के खिलाफ लोगों ने यूट्यूब को रिपोर्ट किया। जिसके बाद यूट्यूब ने ये एक्शन लिया है।