पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भावुक होकर स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत गलतियां की हैं और अब वे सब से माफी मांगना चाहते हैं खासकर अपने बेटे युवराज सिंह और पहली पत्नी शबनम सिंह से।
उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ महीनों पहले मौत का बहुत करीब अनुभव हुआ था। उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी जान बचने की उम्मीद बहुत कम है। इस घटना ने उन्हें अंदर से बदल दिया।
योगराज सिंह ने कहा- “मैंने अपनी ज़िंदगी में बहुत गलतियां की हैं। जो भी लोग मेरी वजह से दुखी हुए हैं- मेरे बच्चे, मेरी पत्नी, युवराज की माँ- मैं सबके आगे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूँ। अगर मैंने किसी दोस्त, किसी साथी खिलाड़ी या फिल्म जगत के किसी व्यक्ति के बारे में गलत बोला हो, तो मुझे माफ कर दें। मैंने जीवन में कोई अच्छी बात नहीं की, मैं सिर्फ गलतियाँ ही करता रहा हूँ।”
सपना चौधरी के कार्यक्रम में मचा हंगामा, कमरे में घुसने लगे लड़के, गोली मारने की दी धमकी
उन्होंने आगे कहा कि अब उनका बस एक ही उद्देश्य है- “मोक्ष पाना।”
योगराज सिंह ने कहा, “अब मैं दोबारा वैसी गलतियाँ कभी नहीं दोहराना चाहता। मैं अब चैन से सोता हूँ, मुझे नींद की कोई गोली नहीं चाहिए। जब मैं मरूँ, तो मेरा गुरु मुझ पर गर्व करे।”
योगराज ने कहा कि अब वे अपनी पहली पत्नी और वर्तमान पत्नी, दोनों को ‘माता’ कहकर संबोधित करते हैं, और अपने बेटों को ‘गुरु’ मानते हैं।
हालाँकि, हाल ही में उन्होंने एक और इंटरव्यू में कहा कि अब वे अपने परिवार से दूर हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं रखते। उन्होंने कहा- “मैं अपने परिवार को याद नहीं करता, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने उन्हें अच्छी परवरिश दी।”
एक अन्य बातचीत में योगराज ने कहा कि युवराज और उनका परिवार उनसे इसलिए दूर रहता है क्योंकि उन्हें डर है कि योगराज अपने पोते ओरियन (Orion) को भी युवराज की तरह सख्ती से ट्रेन करेंगे।
योगराज सिंह ने कहा, “अगर कभी युवराज अपने बच्चों को मेरे पास छोड़ देगा, तो मैं उन्हें भी उसी आग में से गुज़ारूंगा जिससे युवराज गुज़रा। सोना हमेशा आग में तपकर ही बनता है। यही वजह है कि वे मुझसे डरते हैं और हम साथ नहीं हैं।”
युवराज सिंह ने भी रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में यह स्वीकार किया था कि उन्हें डर है कि उनके पिता उनके बेटे ओरियन को जबरदस्ती क्रिकेटर बनाने की कोशिश करेंगे, और वे अपने पिता जैसी गलतियाँ दोहराना नहीं चाहते।