उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक रैली के दौरान कहा था कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम योगी ही होंगे। इसी के साथ साफ हो गया था कि पार्टी सूबे में योगी सरकार के कामों का प्रचार करेगी। हाल ही में वाराणसी यात्रा के दौरान भी सीएम योगी हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नज़र आ रहे थे। सियासी घमासान के बीच वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के साथ योगी आदित्यनाथ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इंटरव्यू में रजत शर्मा ने योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा था, ‘योगी जी जितना बजट आपका होगा उसमें दो-तिहाई तो तनख्वाह देने में चला जाएगा क्योंकि 7वां वेतन आयोग लागू हो चुका है। बचे हुए से आप किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। इससे विकास के सभी काम तो रुक जाएंगे।’ इसके जवाब में योगी ने कहा था, ‘पिछली सरकार में वित्तीय अनुशासनहीनता इतनी ज्यादा थी। दूसरा हम लोगों ने कटौती करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछली सरकार में अधिकतर मंत्री और अधिकारी विदेशों का दौरा करते थे।’

योगी आदित्यनाथ आगे कहते हैं, ‘हम लोग जब सरकार में आए तो हमने सबकी छुट्टियां रद्द कर दीं। हमने सभी मंत्री और अधिकारियों से कहा कि आप अपने क्षेत्र में जाएं और देखें कि किसानों की फसल क्रय की जा रही है या नहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देखिये। मेरे पास जब फाइलें आईं तो मैंने कहा कि पैसा कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि ये तो राज्य सरकारें देती थीं, हमने कहा दिया कि कोई जरूरत नहीं है। मैंने साफ कह दिया था कि अगर आप लोग यहां काम नहीं करोगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता और आपको जाना होगा।’

योगी से रजत शर्मा अगला सवाल पूछते हैं, ‘आपने तो अपने घर के सभी एसी तक भी निकलवा दिए?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘पूरे प्रदेश की जनता क्या एयर कंडिशनर में रह रही है? हम लोग जहां काम कर रहे हैं क्या वहां एसी में रहना जरूरी है। मैंने तो यहां तक भी कह दिया कि अगर आपके घर में एसपी लगा भी हुआ है तो उसे बिल्कुल नॉर्मल तापमान पर चलाएं। प्रदेश सरकार के दफ्तरों में कई जगह एसी अनिवार्य है तो हम तापमान का पूरा ध्यान भी रखते हैं। ऐसा नहीं है कि बिजली बिल पर ही सारा पैसा खर्च कर दें।’