उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के नशा मुक्त भारत इवेंट में बाबा रामदेव ने हिस्सा लिया। आर्यवीर महासम्मेलन के मंच से वह लोगों से नशा मुक्ति का आह्वान करते दिखे। इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान उनके निशाने पर रहे। रामदेव ने मंच से शाहरुख खान के बेटा आर्यन और सलमान खान को लेकर विवादित बयान दे दिया। बाबा रामदेव ने फिल्म इंडस्ट्री पर नशे का और ड्रग्स का आरोप लगाया है। बाबा ने यह भी दावा किया कि सलमान खान भी ड्रग्स लेते हैं।

बॉलीवुड पर बाबा रामदेव का वार

योग गुरु ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि बड़े-बड़े फिल्म स्टार ड्रग्स ले रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड नशे की गिरफ्त में है। आपने देखा होगा पिछले दिनों ड्रग्स लेते हुए सलमान खान का बेटा पकड़ा गया। वो जेल भी गया। बाबा रामदेव ने दो बार सलमान का नाम लिया, फिर आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि वह सलमान खान नहीं शाहरुख खान का बेटा था। इसके बाद आगे रामदेव ने कहा कि शाहरुख का बच्चा ड्रग्स लेते पकड़ा गया और सलमान भी ड्रग्स लेता है। लेकिन आमिर ड्रग्स लेता है या नहीं, यह पता नहीं। पूरा बॉलीवुड आज ड्रग्स की चपेट में है। न जाने कितने बड़े-बड़े नशा करते हैं। एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक है। चारों तरफ फिल्म इंडस्ट्री के अंदर ड्रग्स हैं। बॉलीवुड में ड्रग्स पॉलिटिक्स में ड्रग्स, चुनाव के समय दारू बांटी जाती है

इस्लाम को लेकर कही यह बात

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि इस्लाम अगर कोई शराब पी ले या उसे हाथ भी लगा दे तो उसे नापाक कहते हैं, लेकिन जिन्ना दारू पीता था। अच्छा हुआ मर गया। इस्लाम में शराब को लेकर पाबंदी है, तो वहां लोगों पर बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है। आज पूरे देश में अगर कोई ऐसा नहीं है जो नशा ना करता हो तो वह केवल र्य समाज है।

बाबा रामदेव पहले भी बॉलीवुड पर साध चुके हैं निशाना

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब योग गुरु बाबा बॉलीवुड पर वार कर रहे हैं। पहले भी कई बार वह आमिर खान से लेकर सलमान खान और बॉलीवुड पर निशाना साध चुके हैं। साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बाबा ने बॉलीवुड पर वार करते हुए कहा था कि बॉलीवुड के नशेड़ी लोगों ने मिलकर देश का बंटाधार कर दिया है। यही नही साल 2021 में जब एलोपैथी और आयुर्वेद के बीच झगड़ा हुआ तो रामदेव ने आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।