Yodha Box Office Collection Prediction Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) को लेकर चर्चा में हैं। इसे 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये शानदार प्रदर्शन कर रही है। मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें सिद्धार्थ को दमदार एक्शन मोड में देखा गया। फैंस को उनकी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आपको फिल्म के पहले दिन कमाई के बारे में बता रहे हैं कि ये कितनी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल सकती है। इस पर एक्टर ने भी एक रूमर फैलाया है। चलिए बताते हैं…

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘योद्धा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में बीते दिन ही वो दिल्ली में प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और राशी खन्ना भी थीं, जो कि मूवी में अहम किरदारों में दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आने वाली हैं। इस प्रमोशन के दौरान एक्टर ने प्रेस के सवालों का जवाब दिया। इसी बीच सिद्धार्थ से उनके बारे में एक रूमर को फैलाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार 50 करोड़ के पार ओपनिंग करेंगे। इसके बाद से खलबली मच गई कि अगर ऐसा होता है फिर तो सिद्धार्थ, शाहरुख खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘योद्धा’ कितने करोड़ के साथ ओपनिंग करती है।

शाहरुख खान की फिल्मों ने की कितनी कमाई

इसके साथ ही अगर शाहरुख खान की फिल्मों की कमाई की बात की जाए तो पिछले साल किंग खान का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने के लिए मिला है। 2023 की शुरुआत में एक्टर की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज किया गया था, जिसने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, साल के मिड में ‘जवान’ को रिलीज किया गया, जिसने 65 करोड़ के साथ हिंदी में ओपनिंग की। इसके साथ ही साल के अंत में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज किया गया, जिसने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ इन में से शाहरुख की किस फिल्म का रिकॉर्ड पहले दिन तोड़ते हैं।

शुरू हुई ‘योद्धा’ की एडवांस बुकिंग

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में इंडिया में 50 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अभी भी इसकी एडवांस बुकिंग जारी है।

दिशा पाटनी-राशी खन्ना संग पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे सिद्धार्थ

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘योद्धा’ के जरिए एक्ट्रेस दिशा पाटनी और राशी खन्ना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में बॉलीवुड की इसक तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इसमें सिद्धार्थ एक कमांडो की भूमिका में हैं, जो हाईजैक हुए प्लेन की सुरक्षा के लिए लड़ते हैं। ये एक्शन से भरपूर देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म है। देखना होगा कि इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से कैसे रिस्पांस मिलता है।