Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, शो में चौथे जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी शो में अभीरा और अरमान का लीड रोल निभा रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा, दादीसा और अरमान के खिलाफ केस लड़ती है लेकिन कोर्ट में वो दादीसा को इनोसेंट साबित करेगी, और अरमान और दादीसा केस जीत जाएंगे।
आपको बता दें कि दादीसा पर आरोप लगा है कि वो उन्होंने अपनी जमीन में रह रहे लोगों के घरों में आग लगवा दी है। जहां अभीरा दादीसा के खिलाफ केस लड़ रही थी वहीं अरमान दादीसा के लिए केस लड़ता है, मगर कोर्ट में अभीरा ये साबित करेगी कि जो भी हुआ उसमें दादीसा का हाथ नहीं है।
आपको बता दें, इससे पहले शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा का एक्सीडेंट हो गया है और अरमान बहुत परेशान होता है, वो अभीरा के ठीक होने की दुआ करता है। वहीं दूसरी तरफ रूही आ जाती है और अरमान के साथ अस्पताल में रुकती है। अरमान रूही का हाथ पकड़कर उसके कंधे पर सिर रखकर सो जाता है, मगर जैसे ही अभीरा को होश आता है वो रूही को छोड़कर अभीरा के पास भागता है। वो अभीरा के साथ पेशेंट बेड पर बैठ जाता है, और उससे कहता है कि उसकी जान पर बन आएगी तो वो सचमुच का पति बन जाएगा, रूही ये सब देखती है तो उसे अच्छा नहीं लगता है। वो अरमान से पूछती है कि उसने गुस्से में सचमुच पति वाली बात कही थी ना? अरमान हां में जवाब देता है।
अरमान और अभीरा के फैंस इस बात से काफी नाराज हैं कि बीवी बेहोश है और अरमान एक्स गर्लफ्रेंड की बाहों में सोया रहा।
वहीं आगे दिखाया जाएगा कि अरमान, रूही के लिए मानव को देखने जाता है और रूही से कहता है कि उसे मानव से अच्छा लड़का नहीं मिलेगा उसे मूव ऑन करना चाहिए। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रूही मानव के साथ मूव ऑन करेगी? या अभी भी वो अरमान का इंतजार करेगी?