स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलते आ रहे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस शो के सभी किरदारों को लोगों ने शुरू से लेकर अब तक खूब प्यार दिया है। वहीं शो के लीड ‘नैतिक’ का किरदार निभाने वाले करण मेहरा को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का रोल करके वो टेलीविजन के दिल की धड़कन और छोटे पर्दे पर सबसे आदर्श बेटे और पति बन गए थे।

टेलीविजन पर तो उन्होंने एक आदर्श बेटे और पति की भूमिका बेहद अच्छे से निभाई लेकिन असली शादीशुदा जिंदगी में वो फैल हो गए। करण ने पांच साल से प्रेमिका रही अभिनेत्री निशा रावल से शादी करके लाखों दिल तोड़े थे। इन दोनों की प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। हालांकि अब उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी मुश्किलें आ गई हैं और उनके लिए सारी चीजें उल्टी हो गईं।

फिल्म ‘हंसते-हंसते’ के दौरान पहली बार मिले थे करण और निशा: करण मेहरा ने निफ्ट दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री पूरी की थी। जिसके बाद वो साल 2008 में जिमी शेरगिल और निशा रावल की फिल्म ‘हसते-हसते’ में बतौर डिजाइनर के रूप में काम करने लगे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान करण और निशा एक-दूसरे से पहली बार मिले थे। शूटिंग के दौरान ही दोनों दोस्त बन गए और कुछ ही समय बाद वो एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।

करण ने अपनी बर्थडे पार्टी में निशा को किया था प्रपोज: शर्मीले और शांत स्वभाव के करण मेहरा ने निशा को घुटनों के बल बैठकर पूरी मीडिया के सामने प्रपोज किया था। शादी के लिए आधिकारिक तौर पर उन्होंने निशा को मुंबई के घर पर अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था। जैसे ही वो बिल्डिंग में दाखिल हुई थीं, करण, उनका परिवार, करीबी दोस्त और मीडिया उन्हें सरप्राइज देने के लिए इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद करण ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया था।

पुरे पांच सालों तक एक-दूसरे को किया था डेट: प्रपोज करने के बाद करण मेहरा और निशा रावल ने एक-दूसरे को बेहतर जानने के लिए करीब पांच साल तक डेट किया था। फिल्मीबीट को इंटरव्यू देते हुए करण और निशा ने एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं भी जाहिर की थीं। इंटरव्यू में करण ने कहा था ‘निशा परफेक्ट पार्टनर हैं जो मुझे पूरी तरह से समझती हैं। मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर भाग्यशाली महसूस करता हूं’।

साल 2012 में दोनों ने की थी शादी: पुरे पांच साल तक डेट करने के बाद करण और निशा 24 नवंबर, 2012 को शादी के बंधन में बंध गए थे। निशा एक राजपूत परिवार से हैं और करण मेहरा पंजाबी परिवार से, जिसकी वजह से दोनों की शादी की रस्में समान थीं। उनकी शादी परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच एक्टर के नोएडा स्थित आवास पर हुई थी।

साल 2017 में किया था बेटे का स्वागत: शादी के चार साल बाद, जब करण मेहरा बिग बॉस-10 के घर में थे, तब उनकी पत्नी निशा रावल को पता चला था कि वो प्रेग्नेंट है और दोनों ने 14 जून, 2017 को बेटे कविश मेहरा का स्वागत किया था।

निशा ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप: शादी के इतने सालों तक खुश रहने के बाद उनकी शादी में दरार आ गई और हाल ही उन्होंने करण मेहरा पर अवैध संबंध रखने और धोखा देने जैसे आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि करण ने उनपर हाथ भी उठाया था। हालांकि करण ने सारे आरोपों को झूठा बताया था। वहीं अब ये नौबत आ गई है कि दोनों की ये लव मैरिज तलाक की कगार पर पहुंच चूकी है।