सिनेमा जगत में फिल्मों की सफलता का अंदाजा कलेक्शन से लगाया जाता है। इस साल अलग-अलग जॉनर की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अब हम बेहद जल्द साल 2025 को अलविदा कहने वाले हैं। इससे पहले समय आ गया है कि पीछे मुड़कर इस साल की कुछ बेहतरीन यादों को फिर से याद करें। आइए जानते हैं कि इस पूरे साल में कौन बॉक्स ऑफिस का किंग साबित हुआ।
इस साल कई पॉपुलर सितारों की फिल्मों का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है। छावा में विक्की कौशल ने दमदार काम किया और इसने कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए। सैयारा के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को पॉपुलैरिटी मिली। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को खूब पसंद किया गया और यह इस साल की टॉप 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। तीसरे नंबर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का नाम है, जो बॉक्स ऑफिस पर अभी भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। ओटीटी पर भी फिल्म इन दिनों धूम मचा रही है। वॉर 2 में ऋतिक रोशन ने तारीफ के काबिल काम किया। यही कारण है कि यह इस साल की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर और अजय देवगन की रेड 2 का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। अक्षय कुमार की दो फिल्मों का जादू इस साल देखने को मिला। इसमें हाउसफुल 5 और स्काई फोर्स का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के ‘रंगबाज’ गाने ने किया बड़ा धमाका, व्यूज ने तोड़े रिकॉर्ड
साल 2025 की टॉप 10 कलेक्शन करने वाली फिल्में
छावा- 600 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
सैयारा- 337.78 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
धुरंधर- 252.70 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन (8 दिनों का आंकड़ा)
कांतारा: ए लीजेंड- चैप्टर 1- 224.39 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
वॉर 2- 185.13 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
महावतार नरसिम्हा- 182.83 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
रेड 2- 178.08 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
सितारे जमीन पर- 165.67 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
हाउसफुल 5- 160.72 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
स्काई फोर्स- 131.44 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, उपरोक्त फिल्मों की कमाई के आंकड़े दिए गए हैं। यह वर्ल्डवाइड आंकड़े नहीं है, बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस के ग्रॉस कलेक्शन को दिखाते हैं।
