Year Ender 2024: साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए बेहतरीन रहा। इस साल कई फिल्में आईं और बॉक्स ऑफिस पर छा गईं। इनमें रोमांटिक, हॉरर और कॉमेडी फिल्में, सभी शामिल हैं। फिर चाहे वो ‘स्त्री 2’ हो या फिर ‘मुंज्या’, दर्शकों को ये फिल्में काफी ज्यादा पसंद आईं। इस खबर में हम आपको इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
‘स्त्री 2’
सबसे पहले हम बात करेंगे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ के बारे में, क्योंकि ये फिल्म न केवल थिएटर बल्कि ओटीटी पर भी खूब देखी और पसंद की गई। इस फिल्म ने भारत में 740.28 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 874.58 करोड़ का बिजनेस किया।
‘भूल भुलैया 3’
दूसरे नंबर पर हम बात करेंगे कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ की, जो अक्षय कुमार स्टारर ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म ने भी भारत में 328.33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं बात अगर ग्लोबल मार्केट की करें तो Bhool Bhulaiyaa 3 ने 417.51 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘सिंघम 3’
तीसरे नंबर पर हम बता रहे हैं रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की ‘सिंघम अगेन’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म ने भारत में 268.35 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड 389.64 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
‘फाइटर’
इस साल आई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ की कहानी ने भारतीयों के दिल को छू लिया। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 244.7 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 344.46 करोड़ का बिजनेस किया।
‘शैतान’
अजय देवगन और आर.माधवन स्टारर ये थ्रिलर फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। थिएटर के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर भी खूब देखा और पसंद किया गया। फिल्म ने भारत में 177.96 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 211.06 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘क्रू’
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की कॉमेडी ड्रामा ‘क्रू’ हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए बेस्ट है। जिन लोगों ने इसे नहीं देखा वो Netflix पर इसे देख सकते हैं। इस फिल्म ने ग्लोबल मार्केट में 157.08 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया’
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक इंसान को रोबोट के प्यार में दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी काफी हटके थे और ये ही कारण है कि इसे पसंद किया गया। फिल्म का भारत और ग्लोबली कुल 133.64 करोड़ का कलेक्शन हुआ था।
‘मुंज्या’
‘मुंज्या’ एक रीजनल फिल्म है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड 132.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म को थिएटर के अलावा ओटीटी पर भी खूब पसंद किया गया। इसे ओटीटी के हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
‘बैड न्यूज’
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ सस्पेंस फुल ड्रामा है, जिसे इंडियन ऑडियंस ने खूब चटकारे के साथ देखा। इस फिल्म ने भारत और ग्लोबल लेवल पर कुल 115.74 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘आर्टिकल 370’
यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में जगह बनाई। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 110.57 करोड़ रुपये कमाई की और भारत में इसने 98.06 करोड़ का बिजनेस किया।