Year Ender 2024: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है और कुछ दिनों बाद ये साल भी खत्म हो जाएगा। इस साल फिल्म इंडस्ट्री में काफी कुछ देखने को भी मिला। बहुत सी नई मूवी रिलीज हुई, तो कुछ स्टार्स ने डेब्यू भी किया। वहीं, किसी की फिल्म हिट हुई, तो किसी ने खराब प्रदर्शन किया। इसके अलावा ओटीटी पर भी काफी कुछ देखने को मिला।

कुछ फिल्में डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई, तो कुछ ने बॉक्स ऑफिस से हटने के बाद ओटीटी पर गदर काटा। चलिए अब हम आपको उन 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब कमाल किया।

Look Back 2024: ‘हीरामंडी’ से ‘मिर्जापुर 3’ तक, इस साल सिर चढ़कर बोला इन वेब सीरीज का जादू, ओटीटी पर खूब मचाया धमाल

फिर आई हसीन दिलरुबा (Phir Aayi Hasseen Dillruba)

सनी कौशल, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी ये मूवी साल 2021 में आई हसीन दिलरुबा का सीक्वल है। इस थ्रिलर-रोमांटिक मूवी की कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है कि कैसे आगरा में पुलिस से बचते हुए रानी और रिशु एक साथ भागने की योजना बनाते हैं, लेकिन आगे जो होता है वो बहुत ही दिलचस्प है।

गुंटूर कारम (Guntur Kaaram)

एक्शन ड्रामा मूवी ‘गुंटूर कारम’ इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी, जिसमें महेश बाबू और श्रीलीला लीड रोल में नजर आए थे। रिलीज से पहले ही लोगों के बीच इस मूवी का अच्छा खासा क्रेज था और पर्दे पर आने के बाद तो इसने तहलका मचा दिया। सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी पर भी महेश की इस मूवी का जलवा देखने को मिला। ये इस साल सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है।

सारिपोधा सनिवारम (Sanivaaram)

नानी, एसजे सूर्या और प्रियंका अरुल मोहनन स्टारर ‘सारिपोधा सनिवारम’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। बड़े पर्दे पर अपना दम दिखाने के बाद इसे सितंबर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसे आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली हुई है। इसमें देखने को मिलता है कि सूर्या (नानी) एक आम इंश्योरेंस एजेंट है, जो सोमवार से शुक्रवार तक एक आम शख्स की जिंदगी जीता है, लेकिन शनिवार को ये कहानी बदल जाती है।

Year Ender 2024: इस साल बॉक्स ऑफिस पर रहा इन फिल्मों का दबदबा, ‘पुष्पा 2’ से पहले Stree 2 ने भी मचाया था धमाल

लापता लेडीज (Laapataa Ladies)

इस लिस्ट में अगले नंबर पर किरण राव के डायरेक्शन में बनीं  लापता लेडीज है। इसमें दर्शकों को नई कास्ट के साथ एक नई कहानी देखने को मिली थी। हालांकि, फिल्म को बड़े पर्दे पर तो कुछ खास पसंद नहीं किया गया, लेकिन जब यह ओटीटी पर रिलीज हुई तो इसने तहलका मचा दिया, जिसने भी फिल्म देखी उसने इसकी तारीफ की। आईएमडीबी पर इसे 8.4 रेटिंग दी गई है। ये मूवी इस साल सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में से एक है। इसके साथ ही किरण राव की इस मूवी ने ऑस्कर में भी एंट्री मार ली है।

महाराजा (Maharaja)

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। ये मूवी साउथ एक्टर की बेहतरीन फिल्मों से एक है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। ‘महाराजा’ का डंका सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बजा। निथिलन स्वामीनाथन के निर्देशन में बनी इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया, जिसे हर किसी ने पसंद किया। यहां तक कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के कुछ समय में इसे लाखों लोगों ने देख लिया था। इसे आईएमडीबी पर इसे 8.5 रेटिंग दी गई है।

बकिंघम मर्डर्स (Buckingham Murders)

बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर, रणवीर बरार समेत कई सितारे नजर आए। इसे नवंबर में ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था। बड़े पर्दे के बाद जिसने भी इस मूवी को उन्होंने एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ की थी। इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया गया।

Pushpa 2 BO Collection Day 10: उधर जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन और यहां ‘पुष्पा 2’ ने 10वें दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई, हिला डाला बॉक्स ऑफिस

सावी (Savi)

‘सावी’ मूवी में दिव्या खोसला कुमार का एक्शन मोड़ देखने को मिला था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। ये मूवी भी थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

दो पत्ती (Do Patti)

काजोल, कृति सेनन स्टारर मूवी ‘दो पत्ती’ अक्टूबर में स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लिस्ट में शामिल हो गई है। इसमें स्टार्स के अभिनय को बहुत प्यार मिला।

YEAR ENDER 2024: ‘अरनमनई 4’ से ‘ब्लडी इश्क’ तक, 2024 में ओटीटी पर रहा इन हॉरर फिल्मों का जलवा, लोगों ने खूब किया पसंद