साल खत्म होने जा रहा है और साथ ही खत्म होंगे इस साल के कुछ मुद्दे। एंटरटेनमेंट के लिहाज से ये साल इंडस्ट्री के लिए बेस्ट रहा, मगर इस साल कई ऐसे विवाद खड़े हुए, जिनकी चर्चा आने वाले सालों में भी होने वाली है। फिर चाहे वो कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर पड़ा थप्पड़ हो या फिर पूनम पांडे की फैलाई अपनी मौत की झूठी खबर। या फिर दलजीत दोसांझ को लेकर हुई तमाम कॉन्ट्रोवर्सी। हम आपको इस साल हुए एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़े विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें हम सबसे पहले बात करेंगे दलजीत दोसांझ के विवाद पर।
गुरुद्वारा से लेकर पंजाब वर्सेस पंजाब विवाद
दरअसल हाल ही में दलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने Punjab को Panjab लिखा था। इस पर तमाम लोगों ने आपत्ति जताई क्योंकि ये दरअसल पाकिस्तानी क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है। भारत में पंजाब की स्पेलिंग Punjab लिखी जाती है। दलजीत ने कहा कि भारत में अब वो कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। ऐसा चंडीगढ़ में हुए उनके कॉन्सर्ट के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने सही अरेंजमेंट न होने की शिकायत की थी। इसी से जुड़ी ट्विटर पोस्ट में उन्होंने पंजाब की स्पेलिंग गलत लिखी थी, जिसे लेकर विवाद हुआ। इसके अलावा अपने शो इलूमिनाती के बाद जब अक्तूबर में दिलजीत भारत लौटे थे, वो अपनी टीम और कैमरों के साथ गुरुद्वारा पहुंचे थे। इसे लेकर भी खूब विवाद हुआ था।
कंगना रनौत थप्पड़ कांड
कंगना रनौत के बीजेपी सांसद बनने के बाद 6 जून को जब वो दिल्ली आ रही थीं तब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। उसका कहना था कि उसने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कंगना ने धरने पर बैठे किसानों का अपमान किया था और उन्हीं में एक उसकी मां भी थी। कंगना ने इस घटना के बाद ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था।
रवीना टंडन का विवाद
जून में रवीना टंडन का भी बड़ा विवाद हो गया था, जब रोड किनारे हुए एक झगड़े में रवीना टंडन का भी नाम आया था। एक्ट्रेस को कुछ लोगों की भीड़ ने घेर लिया था और इसके बाद एक्ट्रेस पर आरोप लगाया गया था कि वो नशे में थीं और उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर तीन महीलाओं के साथ बदसलूकी की थी। हालांकि इस मामले में रवीना को क्लीन चिट मिल गई थी।
पूनम पांडे की मौत की अफवाह
इस साल 2 फरवरी को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर हुई कि एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। किसी तरह से कोई पुष्टि नहीं हो पा रही थी और फिर कुछ दिन बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वो जिंदा हैं और ठीक हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया था।