बॉलीवुड और विवाद एक दूसरे के साथ चलते हैं। स्टार फाइट्स, ड्रग्स, कानूनी केस, एक्सीडेंट जैसे कितने ही मामले इन एक्टर-एक्ट्रेस के नास से जुड़े रहते हैं। यहां कोई किसी कानूनी पचड़े में फंसा है तो कोई दूसरे विवादों में फंसा हुआ है।
वहीं कुछ सितारें ऐसे भी हैं जो अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में आ जाते हैं तो वहीं कोई अपने विज्ञापनों के कारण लाइमलाइट में रहे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से तंबाकू का विज्ञापन करने के चलते शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को नोटिस भेजा गया है। आज हम आपको अपने पोस्ट के माध्यम से उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विज्ञापन करने के कारण सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए हैं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान विज्ञापनों के बेताज बादशाह कहे जाते हैं। तेल से लेकर खाने तक के विज्ञापन में वो नजर आते हैं। हालांकि उनपर फैंस तब नाराज हुए जब उन्हें एक पान मसाला एड देखा गया था। इसके अलावा वह एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के चलते भी लोगों के बीच मजाक का कारण बने थे। किंग खान पर सांवले लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था।
आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल है, जिनके एड पर विवाद हो चुका है। दरअसल आलिया ने एक वेडिंग वियर कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करने के लिए एड किया था। इस विज्ञापन में वह दुल्हन बनी नजर आई थीं। एड में दिखाया गया था कि महिलाएं चीज या सामान नहीं है और साथ ही इसमें कन्यादान रस्म पर भी सवाल उठाए गए थे। इस विज्ञापन के लिए आलिया भट्ट को काफी ट्रोल किया गया था।
अजय देवगन
इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का नाम भी शामिल है। अजय को भी एक बार अपने विज्ञापन के चलते सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। हाल ही में एक पान मसाला का एड किया था जिसमें वो अक्षय कुमार और शाहरुख खान के साथ नजर आए थे और इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। वहीं अब उन्हें भी केंद्र सरकार की ओर से तंबाकू का प्रचार करने के चलते नोटिस जारी किया गया है।
आमिर खान
वही बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और कियारा आडवाणी का एक विज्ञापन लॉन्च हुआ था। जिसमें दिखाया गया था कि शादी के बाद वधु आमिर खान को अपने घर ले जाती है। वहीं घर प्रवेश के दौरान वर पहला कदम रखता है। इसी को लेकर कई लोगों ने अपनी आपत्ति विज्ञापन को लेकर जताई है। लोगों ने कहा है कि हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ इस विज्ञापन में चीजों को दिखाया गया है। इस विज्ञापन के बाद कियारा और आमिर की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।
ऋतिक रोशन
एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल, ऋतिक ने एक फूड एप के लिए प्रचार किया है। इस विज्ञापन के दौरान उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर का जिक्र किया था। जिसके बाद इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। एक्टर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा था।
अक्षय कुमर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का विवादों से पुराना नाता है। अक्षय अपने तंबाकू विज्ञापन के चलते बुरी तरह से ट्रोल हो चुके हैं। तंबाकू का प्रचार-प्रसार करने के कारण अक्षय को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। हालांकि एक्टर ने इसके बाद माफी मांग ली थी।
