Year Ender 2023: बीते दो साल बॉलीवुड के लिए निराशाजनक रहे। जिसके बाद कहा जाने लगा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का बुरा वक्त शुरू हो चुका है। लेकिन साल 2023 जैसे इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया और बॉलीवुड ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। इस साल की शुरुआत ‘पठान’ से हुई और इसके ‘गदर 2’, ‘जवान’ और अब ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है। बता दें कि बॉलीवुड को इस साल वापस पटरी पर लाने में शाहरुख खान का बड़ा हाथ रहा है।
‘पठान’ ने की साल की शुभ शुरुआत
शाहरुख खान ने इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘पठान’ से की थी। किंग खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी और उनकी फिल्म ने पहले दिन ही अपना कमाल दिखा दिया। पहले ही दिन फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस किया, जो पिछले दो सालों में कोई फिल्म नहीं कर पाई। ‘पठान’ ने भारत में कुल 654.28 करोड़ का बिजनेस किया, वर्ल्डवाइड बात करें तो फिल्म ने 1050.30 करोड़ का कलेक्शन किया।
‘गदर 2’ बनी बड़ी हिट
सनी देओल की ‘गदर 2’ साल 2021 में आई फिल्म Gadar का सीक्वल है। 22 साल बाद इस फिल्म की कहानी ने एक बार फिर दर्शकों को थिएटर में खींच लिया। फिल्म को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने कुल 691.08 करोड़ की कमाई कर ली थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इतने सालों के बाद भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा सनी देओल इस फिल्म से 60 साल की उम्र वाले पहले एक्टर बने, जिनकी फिल्म ने इतनी कमाई की हो।
जवान ने तोड़े कई रिकॉर्ड
ये पूरा साल शाहरुख खान के नाम ही रहा। ‘पठान’ के बाद उनकी फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया और पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 286.16 करोड़ कमा लिए थे। फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 637.95 करोड़ का रहा और वर्ल्डवाइड Jawan ने 1,140 करोड़ कमाये।
‘एनिमल’ का बोलबाला
इस वक्त रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने आठ दिनों में 361 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। दुनियाभर में भी Animal ने 563 करोड़ से अधिक कमा लिए हैं। ये फिल्म ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
‘टाइगर 3’ भी कर रही कमाल
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने को 28 दिन हो चुके हैं और अब भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म ने अब तक 285.24 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है।
इन फिल्मों के अलावा सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘जरा हटके जरा बचके’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों ने भी इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है।