Yash Chopra Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के फेमस और दिग्गज फिल्ममेकर का जिक्र हो, तो उसमें यश चोपड़ा का नाम जरूर शामिल होगा। डायरेक्टर आज भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें उनकी फिल्मों के जरिए हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखते हैं। डायरेक्टर ने बॉलीवुड की सबसे महंगी प्रोडक्शन कंपनियों में एक ‘यशराज फिल्म्स’ को शुरू किया, जिसमें अभी तक हजारों मूवीज का निर्माण हो चुका है।

हालांकि, सबसे ज्यादा इस प्रोडक्शन हाउस में जिस जॉनर की फिल्मों का निर्माण हुआ, वह रोमांटिक मूवीज थीं। सिर्फ इतना ही नहीं, यश चोपड़ा को हिंदी सिनेमा में रोमांस के जनक के रूप में भी जाना जाता है और आज 27 सितंबर को उनकी 93वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में।

शाहरुख खान के सामने रो पड़े थे यश चोपड़ा

यश चोपड़ा और शाहरुख खान के बीच एक ऐसा रिश्ता था, जो फिल्मों से कहीं आगे था। वे एक परिवार की तरह थे। अगर शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाता है, तो ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि यश चोपड़ा रोमांस का जनक थे। शाहरुख का यशराज फिल्म्स के साथ दशकों पुराना नाता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: फरहाना बनी ‘बिग बॉस’ के घर की नई कैप्टन, शो में फिर रोईं तान्या मित्तल

जब यश चोपड़ा का करियर मंदी के दौर से गुजर रहा था, तब उन्होंने शाहरुख को अपनी फिल्म ‘डर’ में एक नकारात्मक भूमिका में लिया और यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही। बाद में उन्होंने ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर-जारा’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों से शाहरुख की रोमांटिक स्टार वाली छवि को और निखारा। ‘जब तक है जान’ शाहरुख और यश चोपड़ा की आखिरी साथ की गई फिल्म थी और यह यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म भी थी।

नवंबर में फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया था। इसके बाद ‘द रोमांटिक्स’ में शाहरुख ने याद किया था कि फिल्म के आखिरी शॉट की शूटिंग से पहले यश चोपड़ा रो पड़े थे। शाहरुख ने यह भी बताया कि उन्होंने उस समय आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करना चाहते थे।

उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि वह (यश चोपड़ा) उस समय बहुत ज्यादा बातें करने लगे थे। वे कहते थे कि मैं अब फिल्म नहीं कर रहा हूं। यह मेरी आखिरी फिल्म है। ‘जब तक है जान’ दरअसल वह फिल्म थी, जिसे मैंने उस फिल्म के बजाय चुना था जो आदि (आदित्य चोपड़ा) ने मुझे ऑफर की थी। मैंने आदि को मना कर दिया था। अगर यश जी फिल्म बना रहे हैं, तो मैं उसका हिस्सा जरूर बनूंगा।”

शाहरुख ने आगे बताया था, “हम लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे और हालात वाकई बहुत मुश्किल थे। वह हम सब में सबसे कूल थे। मैं ठंड से कांप रहा था। मैं कश्मीर में शूटिंग कर रहा था, लेकिन तभी वह आए और बोले यार तेरी पिक्चर खत्म हो गई। मैंने कहा क्या बोल रहे हैं आप? फिर उन्होंने कहा कि आखिरी शॉट है, बस। अब तो कुछ नहीं हो रहा, पिक्चर खत्म।”

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ 8 घंटे काम करती है’, फराह खान ने अपने कुकिंग शो में ली दीपिका पादुकोण पर चुटकी, बोलीं- वो हमारे शो में…

किंग खान ने बताया, “वह (यश चोपड़ा) बहुत भावुक हो गए और फिर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा आखिरी शॉट हो सकता है। मैंने पूछा आखिरी शॉट क्यों? तो उन्होंने कहा कि नहीं, तुम्हारा कोई और शॉट नहीं बचा है।”

अमिताभ बच्चन ने 1 रुपये में की मोहब्बतें

यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन के करियर में दो बार उनकी मदद की। पहली बार जब बिग बी लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से लगभग निकाल दिया गया था, तब चोपड़ा ने लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर के साथ मिलकर दीवार (1975) के साथ उनके करियर को किक दिया। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बिग बी को ‘एंग्री यंग मैन’ का खिताब दिलाया और बॉलीवुड में उनके करियर को एक बार फिर गति दी।

इसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें ‘त्रिशूल’ (1978), ‘काला पत्थर’ (1979) जैसी अन्य एक्शन फिल्मों में भी काम दिया। लेकिन ‘कभी-कभी’ और ‘सिलसिला’ जैसी उनकी रोमांटिक फिल्मों ने दर्शकों को बिग बी का एक अलग ही रूप दिखाया। 1990 के दशक के अंत में जब बच्चन का करियर फिर से मंदी की तरफ बढ़ रहा था और वे तीसरी पारी की तलाश में थे, तब यश चोपड़ा ने एक बार फिर उनकी मदद की और ‘मोहब्बतें’ ऑफर की।

फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने रेडियो मिर्ची के साथ एक पुरानी बातचीत में दोनों दिग्गजों के बीच हुए एक वाकये को याद करते हुए कहा, “‘सिलसिला’ बनाते समय यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि आपको कितना मेहनताना चाहिए?’ उस समय अमित जी ने कहा था कि मैं एक घर खरीदना चाहता हूं, इसलिए इस बार मुझे आपसे अच्छी रकम मांगनी पड़ेगी। डायरेक्टर ने कहा ठीक है।”

फिर मोहब्बतें के दौरान जब यश चोपड़ा ने बिग बी से पूछा कि उन्हें कितना मेहनताना चाहिए, तो अमिताभ  ने कहा कि आपने मुझे वही दिया जो मैंने उस समय मांगा था, इस बार मैं यह फिल्म 1 रुपये में करूंगा। उन्होंने वास्तव में 1 रुपये में यह फिल्म की।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस’ के घर से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान