प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में भाषण के दौरान यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की तारीफ की। जिसके लिए अब यामी ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। यामी ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है।
उन्होंने लिखा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को #Article370Movie के बारे में बात करते देखना अत्यंत सम्मान की बात है। मैं और मेरी टीम वास्तव में आशा करते हैं कि हम सभी इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।” यामी ने पीएम मोदी की जम्मू में रैली का वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ‘आर्टिकल 370’ का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि ये फिल्म दर्शकों को सही जानकारी देगी। उन्होंने कहा,”अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है। मुझे पता है कि फिल्म कैसी है। अभी कल ही टीवी पर मैंने फिल्म के बारे में देखा था। अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी।”
अपने एक इंटरव्यू में यामी ने कहा था कि जो लोग फिल्म को लेकर पहले से ही धारणा बनाकर देखेंगे, वो इसका आनंद नहीं ले पाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा था,”यदि कोई इसे ‘प्रचार’, ‘अंधराष्ट्रवाद’ जैसे नामों से पुकार रहा है… कोई भी वर्ग जो पहले से ही यह सोचकर या धारणा लेकर सिनेमाघरों में जाता है कि यह इसी बारे में है, ऐसे लोगों के लिए फिल्म का कोई मतलब नहीं है। फिल्म को महसूस करें या आनंद लें। मुझे नहीं लगता कि दर्शक इन चीजों के बारे में सोचते हैं। यह फिल्म अधिकांश दर्शकों के लिए है और हम दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं।”
आपको बता दें कि ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने घोषणा की है कि रिलीज के दिन फिल्म के टिकट 99 रुपये में उपलब्ध होंगे। यामी न भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।