यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ को न केवल भारत, बल्कि पाकिस्तान और नाइजीरिया में भी हिट साबित हो रही है। 2 जनवरी, 2026 को ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्म, 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो मामले से प्रेरित है और इसने गहरा प्रभाव छोड़ा है।
फिल्म आस्था, परिवार, तलाक और महिलाओं के अधिकार पर आधारित है। सुपन एस वर्मा द्वारा निर्देशित, ‘हक’ की कहानी शाजिया की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार यामी गौतम ने निभाया है। शाजिया जो अपने पति (इमरान हाशमी द्वारा अभिनीत) के खिलाफ भरण-पोषण के लिए भावनात्मक और कानूनी लड़ाई लड़ती है। यह कहानी एक पितृसत्तात्मक व्यवस्था में न्याय के लिए शाजिया के संघर्ष को दर्शाती है।
‘हक’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पर है और ये फिल्म नॉन अंग्रेजी फिल्मों की ग्लोबल कैटेगरी में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरे सप्ताह में इसे 45 लाख बार देखा गया और यह पाकिस्तान में टॉप पर रही।
यह भी पढ़ें: OTT पर रिलीज होते ही मचा दिया तहलका, इस थ्रिलर ड्रामा ने IMDb पर 8.3 रेटिंग के साथ किया नंबर-1 पर कब्जा
हक पाकिस्तान में शीर्ष पर
फिल्म का प्रभाव पाकिस्तान में विशेष रूप से गहरा रहा है, जहां तलाक और महिलाओं के वित्तीय अधिकारों के चित्रण ने गहन बहस छेड़ दी। रिलीज के तुरंत बाद ही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पाकिस्तान पर ट्रेंड करने लगी और जल्द ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय होकर टॉप पर पहुंच गई।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और राइटर/ निर्माता फ़ाज़िला काज़ी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस फिल्म की भावनात्मक गहराई बेहद प्रेरणादायक है, इसने मुझे रुला दिया, यामी गौतम! आप बिल्कुल शानदार थीं!” इनके अलावा एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर मरियम नूर ने फिल्म की तारीफ की।
‘हक’ की तुलना स्थानीय फिल्मों से करते हुए कहा, “भारतीय हिंदुओं द्वारा बनाई गई ‘हक’ कुरान, पारिवारिक व्यवस्था और तलाक को हमारे अपने नाटकों से कहीं ज्यादा सही ढंग से समझाती है। हमारा उद्योग आज भी तलाक की घोषणा करने का गलत तरीका दिखाता है, और दुख की बात है कि कई लोग आज भी इसका अनुसरण करते हैं। उन्होंने यह बात तो सालों पहले ही सीख ली थी। हम आज भी क्यों गुमराह कर रहे हैं? जोड़ों के लिए यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।”
