साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ और ‘बाहुबली’ के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मंतशिर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए डायलॉग लिख विवादों में खड़े हो गए थे इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था।

इसके अलावा उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुए थे। अपने बयानों से ‘आदिपुरुष’ पर विवाद खड़ा करने के लगभग छह महीने बाद गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने फिल्म के लिए लिखे अपने डालॉग्स के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस कारण उनके 25 साल के काम को नजरअंदाज ना किया जाए।

मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी

शनिवार को यानी 2 दिसंबर को मनोज मुंतशिर ने लखनऊ के भारतेंदु नाट्य एकेडमी में एक इवेंट में कहा कि वो सिर्फ आंधी थी, संभलना पड़ा; मैं आखिरी चिराग था, जलना पड़ा। उस गलती के लिए माफी मांगने के लिए राज्य की राजधानी लखनऊ से बेहतर कोई जगह नहीं है, जहां राम का जन्म हुआ था और वह भूमि जहां मेरे लेखन की स्याही और खून है। पूरी विनम्रता के साथ, मैं स्वीकार करता हूं कि भले ही हमारे इरादे नेक थे, हम बहक गए और हमें यह एहसास नहीं हुआ कि लोगों को ये पसंद नहीं आएगा। रिलीज के दो दिन के भीतर, हमने अपनी गलती सुधारने का फैसला कर लिया था। हमने डायलॉग्स को दोबारा लिखा और आपत्तिजनक डायलॉग्स को बदल दिया। एक रात में 10 हजार प्रिंट्स में बदलाव किए गए थे।

इसके अलावा मनोज मुंतशिर ने स्वीकार किया कि सॉन्ग राइटिंग फीका हो गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ लेखक अभी भी आनंद बख्शी, मजरूह सुल्तानपुरी, साहिर लुधियानवी और कैफ़ी आज़मी की विरासत को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यही कारण है कि मुझे अपना पहला फिल्मी गीत लिखने के लिए जगह पाने में एक दशक से अधिक का समय लग गया।

गीतकार को मिली थी जान से मारने की धमकी

बता दें कि मनोज मुंतशिर इससे पहले भी आदिपुरुष के डायलॉग्स के लिए माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा था कि और लोगों की तरह अपनी गलती सुधारने का उन्हें भी एक मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा मनोज ने कहा था कि उनकी दूसरी बड़ी गलती यह रही कि उन्होंने मीडिया के सामने खराब डायलॉग पर सफाई दी। रिलीज के बाद खराब डायलॉग की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं।

गौरतलब है कि फिल्म का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गई थी। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। फिर इसमें दिखाए गए डायलॉग पर भी खूब विवाद हुए थे। फिल्म दो हफ्ते में ही थिएटर्स से हट गई थी। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 286.37 करोड़ रुपए की कमाई की है।